(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Mi 10 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे के दम पर करेगा मुकाबला
Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप 5G स्मार्टफ़ोन Mi 10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस ने स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा माना जा रहा है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप 5G स्मार्टफ़ोन Mi 10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस ने स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा माना जा रहा है. Xiaomi का नया Mi 10 5G OnePlus 8 सीरिज को कड़ी चुनौती देता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में.
कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Mi 10 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसकें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस नए डिवाइस को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. नए Mi 10 5G की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसके अलावा कंपनी इस फ़ोन की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रही है, HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये इस फोन को खरीदने पर 3,000 रुपये का कैशबैक और साथ में 10,000 mAh का पावर बैंक मिलेगा.
कैमरा
Xiaomi Mi 10 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi के नए Mi 10 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है. डिस्प्ले काफी अच्छा माना जा रहा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह 5G को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
इस नए डिवाइस में 4,780mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS, NFC और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं.
यह भी पढ़ें