नई दिल्ली: चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के Mi 10 और Mi 10 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं. कंपनी ने अब इस घोषणा कर दी है कि, ये दोनों स्मार्टफोन 27 मार्च 2020 को ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे, कंपनी ने अपने ट्विटवर अकॉउंट पर इन फोन्स की फोटो भी शेयर की है.जानकारी के लिए कि Xiaomi अपनी Mi 10 सीरीज को इससे पहले MWC 2020 में लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन Coronavirus की वजह से यह बड़ा इवेंट रद्द कर दिया गया है.
40W का वायरलेस चार्जिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Mi 10 सीरीज में 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, यानी सिर्फ 40 मिनट में फोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा.कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुतबिक यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार 27 मार्च को शाम 7.30 बजे शुरू होगा, इस इवेंट को Xiaomi के आधिकारिक Twitter, YouTube और Facebook अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देखा जा सकेगा. Xiaomi Mi 10 सीरीज पूरी दुनियां में सेम रहने की उम्मीद है. इनमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, ऐसी सोर्स के जरिये जानकारी मिली है.
कीमत और वेरिएंट
एक रिपोर्ट के मुताबिक Mi 10 को भारत में ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा और इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च किया जाएगा जबकि चीन के बाजारों में इसके तीन अलग स्टोरेज वेरिनेट पेश किये जाएंगे. बात कीमत की करें तो इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 करीब 42,400 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि इसके 8GB + 256GB मॉडल को CNY 4,299 लगभग 45,600 रुपये हो सकती है इसके अलावा 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,699 करीब 49,800 रुपये होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े