Xiaomi Mi 10 Pro स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, oneplus को मिलेगी चुनौती
Xiaomi का नया Mi 10 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, माना जा रहा है कि यह फोन कुछ इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स के साथ आएगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 5G को भारत में लॉन्च किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी नया Mi 10 Pro को लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30x जूम और 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. आइये जानते हैं इसके संभावित फीचर्स के बारे में.
Xiaomi का नया Mi 10 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा,माना जा रहा है कि यह फोन कुछ इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स के साथ आएगा, यानी इसमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जायेगा. इसमें वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट भी मिलेगा. इतना ही नहीं यह रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा, यानी आप इस फोन की मदद से दूसरे फोन को भी चार्ज कर पायेंगे. इस डिवाइस का मॉडल नंबर M2007J1SC है.
कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में हाई रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा मिलेगा, जोकि 30x जूम के साथ आ सकता है. इसमें 4,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है. इसके अलावा इस फोन में स्टीरियो स्पीकर और इनबिल्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी को भी जगह मिल सकती है. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का नाम Mi 10 pro या फिर Mi 10 Pro Plus हो सकता है और यह
Xiaomi Mi 10 5G को हाल ही में किया
Mi 10 5G को हाल ही में Xiaomi Mi 10 5G को दो वेरिएंट में उतारा था, इसकें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. Xiaomi Mi 10 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OnePlus से होगा मुकाबला
Xiaomi Mi 10 Pro का मुकाबला OnePlus 8 Pro से माना जा रहा है. इस फोन में लगा प्रोसेसर काफी पावरफुल है और हैवी गेम्स भी आसानी से चल जाती हैं. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है
OnePlus 8 Pro के अलावा इस फोन का मुकाबला realme X50 Pro से भी माना जा रहा है. इसकी कीमत 37999 रुपए है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है. इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. यह फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है. यह 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.