Xiaomi का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है. यह स्मार्टफोन 8 फरवरी को अपना ग्लोबल डेब्यू करेगा लेकिन लॉन्च होने से पहले इसकी संभावित कीमत सामने आई है. एक टिपस्टर ने इसकी यूरोपीय मार्केट की कीमत को शेयर किया है और यह चीन की तुलना में वहां महंगा निकला है. Xiaomi Mi 11 को केवल चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च होने की उम्मीद है.
टिपस्टर सुधांशु और 91 मोबाइल्स के अनुसार, यूरोप में 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए Mi 11 की कीमत 799 यूरो (लगभग 69,800 रुपये) के आसपास होने की उम्मीद है. जबकि 8जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 899 यूरो (लगभग 78,500 रुपये) हो सकती है. चीन और यूरोप में Mi 11 के कीमत में बहुत अंतर है. इसके यूरोप में और ज्यादा महंगा होने की उम्मीद है.
चीन के टॉप वेरिएंट से ज्यादा महंगा है यूरोप का बेस वेरिएंट
चीन में Mi 11 को 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 3,999 युआन (लगभग 45,300 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था और 8 जीबी + 256 जीबी की कीमत 4,299 युआन (लगभग 48,700 रुपये) है. टॉप 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 4,699 युआन (लगभग 53,200 रुपये) है. ऐसे में यूरोप में Mi 11 का बेस वेरिएंट चीन में स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट से ज्यादा महंगा हैं.
यूरोप की तुलना में भारत में कम होगी कीमत
भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने या कीमत के बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है, लेकिन Xiaomi Mi 11 यूरोप की तुलना में भारत में सस्ता होगा. यदि यूरोप में इसकी कीमत 70,000 रुपये है, तो भारत में इसकी कीमत लगभग 65,000 रुपये होगी. क्योंकि आमतौर पर Xiaomi प्रोडेक्ट्स की कीमत यूरोप की तुलना में भारत में कम होती है.
Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन डुअल-सिम के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. फोन में 6.81-इंच 2K WQHD (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिजाइन दिया गया है. फोन को खास बनाता है कि इसका प्रोसेसर. Mi 11 में 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 का प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है. फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 20MP का कैमरा सेल्फी दिया गया है.
Galaxy S21 Ultra को देगा टक्कर
मार्केट में इस फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा से होगा. Galaxy S21 Ultra सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है इस फोन में 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. जो HDR10+ सपोर्ट और एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
सैमसंग के इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का एक और सेंसर मौजूद है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज से भी ये काफी दमदार फोन है. 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें
Realme ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, Realme V11 5G को इन बैटरी फोन से मिलेगी टक्कर