Xiaomi ने भारत में अपना नया Mi QLED 4K TV लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 54,999 रुपये तय की गई है. ये टीवी 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए अवेलेबल होगा. अगर आप शाओमी का ये टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi होम स्टोर्स के अलावा अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.


इन फीचर्स से है लैस
Xiaomi के इस टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, डॉल्बी ऑडियो, एंड्रॉयड टीवी ओएस बेस्ड पैचवॉल UI, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है. Mi QLED TV 4K में Quantum Dot स्क्रीन दी गई है जो कि डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR10+ और 4K जैसे फीचर्स साथ आते हैं.


एंड्रॉयड 10 पर करेगा काम
Mi QLED TV 4K में HDMI 2.1, eARC, ALLM और AV1 सपोर्ट दिया गया है. इसमें MediaTek MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही Mali-G31 MP2 जीपीयू दिया गया है. ये टीवी एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा. Xiaomi के इस टीवी में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


इनसे होगा मुकाबला
भारत में Mi QLED TV 4K का मुकाबला Samsung, TCL और OnePlus जैसी कंपनियों के QLED TV से हो सकता है. इन कंपनियों के पहले से ही मार्केट में QLED TV मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें


भारत में लॉन्च हुआ Infinix X1 स्मार्ट टीवी, शानदार इमेज क्वालिटी वाले इन टीवी का इससे होगा मुकाबला

PureBook X14 के साथ Nokia ने लैपटॉप की दुनिया में की एंट्री, जानें फीचर्स में किसे देगा टक्कर