नई दिल्ली: Xiaomi ने भारत में Mi True Wireless Earphones 2 को लॉन्च कर दिया है, एक लम्बे समय से इस डिवाइस का इन्तजार किया जा रहा था.  Mi True Wireless Earphones 2 का मुकाबला realmi से होगा. आइये जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में.


कीमत और उपलब्धता


Mi True Wireless Earphones 2 को व्हाइट कलर वेरिएंट में उतारा गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी है, लेकिन यह  स्पेशल ऑफर के तहत 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह ऑफर 12 मई से 17 मई तक के बीच उपलब्ध होगा. इस डिवाइस को यूजर्स mi.com, Mi Home और Amazon India से ख़रीदा जा सकता है.


Mi True Wireless Earphones 2 के फीचर्स


नए Mi True Wireless Earphones 2 में लगी बैटरी फुल चार्ज में 4 घंटे का लिस्निंग टाइम देगी जबकि केस के साथ 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. इस डिवाइस में दिए गए बटन की मदद से म्यूजिक को कंट्रोल करने के अलावा कॉल रिसीव भी कर सकते हैं, इसमें वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं. डिजाइन के मामले में यह बहुत ज्यादा नया नहीं है. प्रत्येक हेडसेट का वजन 4.5 ग्राम, केस का वजन 50 ग्राम


Xiaomi Mi 10 5G हुआ लॉन्च


Xiaomi ने Mi 10 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, इसकें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. Xiaomi के नए Mi 10 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है. डिस्प्ले काफी अच्छा माना जा रहा है.  फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है.


परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह 5G को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.इस नए डिवाइस में 4,780mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.


यह भी पढ़ें 

OnePlus 7T Pro हुआ 6000 रुपये सस्ता, क्या खरीदना फायदेमंद होगा ?