Xiaomi Mix Fold 3 will launch date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द एक नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि ये लॉन्च फिलहाल सिर्फ घरेलू मार्केट में है. कंपनी Xiaomi Mix Fold 3 को 14 अगस्त को लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन Mix Fold 2 और Mi Mix Fold का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने 2021 और 2020 में लॉन्च किया था. कंपनी ने फोन का डिजाइन भी रिवील किया है. इसमें आपको Leica ब्रांड के 4 कैमरा देखने को मिलेंगे. फोन के लॉन्चिंग की जानकारी शाओमी के फाउंडर और सीईओ लेई जून ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर की है.


उन्होंने टैगलाइन के साथ एक मार्केटिंग पोस्टर भी साझा किया, जिसका ट्रांसलेशन है- "फोल्डिंग स्क्रीन के दूसरे भाग के लिए एक नए मानक को परिभाषित करना". लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा और इसमें कंपनी के सीईओ लेई जून का वार्षिक भाषण भी शामिल है.


फोल्डेबल फोन में मिल सकते हैं ये स्पेक्स 


Xiaomi Mix Fold 3 में स्क्वायर शेप का बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा साथ ही एक LED फ्लैश लाइट भी होगी. लीक्स की माने तो फोन में 8.02 इंच की फुल-एचडी प्लस इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच का कवर पैनल मिलेगा. दोनों ही स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिल सकती है.डिवाइस में 50W या 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है.


ये स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से मुकाबला करेगा. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होगा या नहीं.    


आज से शुरू हुई 108MP वाले इस फोन की सेल 


आज से इंफिनिक्स के Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है. आप मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, Dimesity 8050 प्रोसेसर, 108MP+2+2MP के तीन कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा.स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है.  


यह भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द आप ग्रुप कॉल्स को कर पाएंगे शेड्यूल, 15 मिनट पहले मिलेगा मीटिंग रिमाइंडर