(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या आप भी करते हैं इस फोन का यूज? End of Life लिस्ट में डाले गए ये स्मार्टफोन
Xiaomi Phones: शाओमी ने अपने कुछ स्मार्टफोन को एंड ऑफ लाइफ लिस्ट में शामिल कर दिया है, जिनमें रेडमी और पोको के फोन भी शामिल है. इनमें Mi 10 Series और Redmi 10 लाइनअप के कई फोन शामिल हैं.
Xiaomi End of Life List Phones: अगर आप एक शाओमी फोन यूजर हैं और इस कंपनी के फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए बुरी खबर हो सकती है. दरअसल, शाओमी ने कई फोन को एंड ऑफ लाइफ लिस्ट में डाल दिया है. इस लिस्ट में आने का मतलब है कि अब शाओमी की तरफ से इन डिवाइसेज के लिए कंपनी नये फीचर और जरूरी सिक्योरिटी पैच रोलआउट नहीं करेगी.
इन स्मार्टफोन्स में Mi 10 Series और Redmi 10 लाइनअप के कई पॉपुलर फोन भी शामिल हैं.
कौन से फोन End of Life लिस्ट में शामिल?
शाओमी के जो फोन इस लिस्ट में शामिल किये गए हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं.
- Xiaomi Mi 10S (CN)
- Xiaomi Mi 10 Pro (EEA, Global, CN)
- Xiaomi Mi 10 (TR, ID, EEA, IN, Global, CNN)
- Xiaomi 10 Ultra (CN)
- Xiaomi Mi 11 Lite 5G (JP)
रेडमी और पोको के ये फोन है शामिल
- Redmi Note 10 Pro (ID, EEA, Global)
- Redmi Note 10 (TR)
- Redmi Note 10 5G (TW, TR)
- Redmi Note 10T (EN)
- Redmi Note 8 (2021) (EEF, EN)
- Poco M3 Pro 5G (EN, TR)
पूरी तरह सेफ नहीं बचते फोन
जो भी यूजर्स इन डिवाइस को यूज करते हैं उनके पास इन्हें अपग्रेड करने या बिना अपडेट के यूज करते रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट ना रिसीव करने वाले फोन्स पर साइबर अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है और यूजर्स के पर्सनल डेटा का एक्सेस भी हैकर्स आसानी से हासिल कर सकते हैं.
कंपनियां कुछ साल बाद अलग-अलग सेगमेंट के अपने डिवाइसेज के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट करना बंद कर देती है. हालांकि इन डिवाइसेज के लिए ROM कम्यूनिटी दूसरे फर्मवेयर ऑप्शन रोलआउट कर सकती है, लेकिन इन्हें पूरी तरह सेफ नहीं कहा जा सकता है. इसके साथ ही इन्हें इंस्टाल करने के लिए टेक्निकल स्किल की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें:-
क्रिप्टो करेंसी का लालच शख्स को ले डूबा, स्कैमर्स ने जाल में फंसाकर ठग लिए 91 लाख रुपये