Xiaomi का पहला टैबलेट इंडिया में लॉन्च, जानिये प्राइस और फीचर्स
Xiaomi ने पहली बार इंडियन मार्केट में अपना टैबलेट लॉन्च किया है. 11 इंच के इस टैबलेट को 7 मई से अमेजन पर खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर में टैबलेट पर 2 हजार का डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Xiaomi Pad 5 On Amazon: बढ़िया टैबलेट खरीदने का प्लान है और Xiaomi के प्रोडक्ट पर भरोसा है तो Xiaomi Pad 5 नया ऑप्शन है. ये कंपनी का पहला टैबलेट है जो इंडिया में लॉन्च किया गया है. 11 इंच के इस टैबलेट को 7 मई से अमेजन से खरीद सकते हैं. इस टैब में 128GB वाले वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 258GB स्टोरेज वाले मॉडल को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
See Amazon Deals and Offers here
Xiaomi Pad 5 | Snapdragon 860 | 2.5K Resolution, 120Hz Refresh Rate, DCI-P3, 27.81cm(10.95 inch) Dolby Vision Display | 6GB RAM | 256GB Storage | Quad Speaker Dolby Atmos | Wi-Fi Tablet, Cosmic Gray
- Xiaomi Pad 5 का अल्ट्रा स्लिम डिजायन है और इसमें 11 इंच की WQHD डिस्प्ले है
- इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 860 Octa-core प्रोसेसर है. टैबलेट में Android 11 MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम है
- Xiaomi Pad में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है
- इस टैबलेट में 8720mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप है
- टैबलेट को कॉस्मिक ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है ये टैबलेट स्मार्ट पैन और कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है
- इस टैबलेट में Quad Speakers दिये हैं यानी टैब में Dolby Atmos ऑडियो के साथ 4 स्पीकर दिये हैं
- टैबलेट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है 6GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी है जिसकी कीमत 28,999 रुपये है.
- हालांकि लॉन्चिंग ऑफर में 128GB स्टोरेज वाले टैब की कीमत 24,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले टैब को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.