नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड POCO अब अगले महीने अपने नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में दस्तक देने को तैयार है. POCO F1 की कामयाबी के बाद कंपनी अब नया POCO F2 लेकर आ रही है. आपको बता दें कि POCO F1 काफी कामयाब हुआ था.


जानकरी के लिए आपको बता दें कि अभी हाल ही में Xiaomi ने घोषणा की थी कि, POCO अब इंडिपेंडेंट बांड के तौर पर काम करेगा. यह ठीक वैसे ही है जैसे Oppo की कंपनी Realme भारत में अपना इंडिपेंडेट काम कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि Xiaomi भी Oppo की रणनीति पर काम कर रही है.


POCO India के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने बताया है कि POCO का नया स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च होगा. वैसे हाल ही में ट्रेडमार्क वेबसाइट पर POCO का एक स्मार्टफोन देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी POCO X2 को लॉन्च करेगी.


POCO F2 Lite की कुछ फोटो भी लीक हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि यह थोड़ा सस्ता स्मार्टफोन होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी 5G मोडेम भी दे सकती है.


लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल या 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है. जहां तक संभव है इसमें 64 मेगापिक्सल का ही कैमरा सेंसर मिल सकता है. लेकिन फोन का रियर पैनल लीक नहीं हुआ है, ऐसे में यह कहना जल्दबाजी भरा होगा कि इसके पीछे ट्रिपल रियर कैमरा होगा या क्वॉड कैमरा? जल्द ही इस बारे में भी तस्वीर साफ़ हो जाएगी.


इस समय भारत में POCO F1 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. माना जा रहा है कि आने नया POCO F2 मौजूदा मॉडल से ज्यादा महंगा होगा, क्योंकि इसमें दमदार प्रोसेसर, रैम और कैमरा होगा.