Redmi 9 में होगा क्वॉड कैमरा सेटअप और Helio G80 चिपसेट, लीक हुए स्पेसिफिकेशन
Redmi 9 कंपनी के Redmi 8 का सक्सेसर बजट स्मार्टफोन होगा. हाल ही में इस नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब जल्द ही अपने नये स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi 9 कंपनी के Redmi 8 का सक्सेसर बजट स्मार्टफोन होगा. हाल ही में इस नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. तो चलिए जानते हैं नए Redmi 9 बारे में...
एक रिपोर्ट के मुताबिक नया Redmi 9 इस साल तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन जानकारों की मानें कंपनी इसे पहले ही लॉन्च कर सकती है. Redmi 9 की नई लाइव फोटो भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिसमें इसके रियर कैमरा का सेटअप नजर आता है. कंपनी इसे मिड-रेंज सेग्ग्मेंट में उतारेगी.
सोर्स के मुताबिक इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिल सकता है, साथ ही इसके रियर में चार कैमरे वाला सेटअप दिया जा सकता है. इतना ही नहीं कंपनी इसमें नए कलर ऑप्शन को भी शामिल करेगी. इसके अलावा Redmi 9 का डिजाइन Redmi K30 के जैसा होने की उम्मीद है. वैसे कंपनी की तरफ से अभी इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, ये सब डाटा लीक्स पास बेस्ड हैं.
Redmi K30 Pro का Zoom Edition जल्द हो सकता है लॉन्च
Redmi ने अभी हाल ही में चीन में Redmi K30 Pro Zoom Edition को लॉन्च किया था. इस फोन में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इसका नया वेरिएंट भी दस्तक देने वाला है. जो कि चीन की रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है.
नया मॉडल 12GB + 512GB स्टोरेज में आएगा. लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. जबकि लिस्टिंग के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन की रिटेलर वेबसाइट JD.com पर Redmi K30 Pro Zoom Edition का 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट किया जा चुका है.बात कीमत की करें तो लिस्टिंग के मुताबिक Redmi K30 Pro Zoom Edition की कीमत RMB 4,499 ( 47,500 रुपये) होगी.
यह भी पढ़ें
अगर आपने ये सावधानी नहीं बरती तो बंद हो सकता है आपका इंटरनेट!