Redmi 9A भारत में जल्द होने जा रहा है लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला
बजट सेगमेंट में Redmi 9A भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है, इस फोन का मुकाबला उन सभी स्मार्टफोन से होगा जो 15 हजार रूपये के बजट में आते हैं
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब अपने स्मार्टफोन Redmi 9A को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो रही हैं. आपको बता दें कि 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि इस फोन हैवी बैटरी मिल सकती है. इसके अलावा इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 3C सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक नए Redmi 9A स्मार्टफोन का मॉडल नंबर M2006C3LG है.इसके अलावा इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को इससे पहले फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन (FCC) की साइट पर स्पॉट किया गया था. वैसे आज कल स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी आना एक आम बात हो चुकी है.
माना जा रहा है कि Redmi 9A एक बजट सेगमेंट में आएगा.इस फोन की कीमत करीब 13,999 रुपये के आस-पास हो सकती है. आपको बता दें कि Xiaomi अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की वजह से काफी चर्चा में है. लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कंपनी अपना खास मुकाम हांसिल नहीं कई पाई.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे मिल सकते हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा होगा जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Honor 9X से होगा मुकाबला
Redmi 9A का मुकाबला Honor 9X से होगा. इस स्मार्टफोन की खासियत 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है. फोन में 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर दिया हैं. पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर मिलता है. इसके आलावा सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें