(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi K30 दिसंबर में होगा लॉन्च, 5G के साथ ये फीचर्स होंगे खास
Xiaomi Redmi K30 दिसंबर में लॉन्च होने वाला है. 5G के साथ इस फोन में कई अन्य फिचर्स भी होंगे.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने K सीरीज के तहत Redmi K30 को चीन में 10 दिसंबर को लांच करने जा रही है. यह एक नया 5G स्मार्टफोन होगा, खास बात यह है कि कंपनी ने खुद इस नए फोन की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा किया है. फोन में डुअल पंचहोल और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स खास होंगे.
Redmi K30 संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Redmi K30 डुअल पंचहोल डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 12 गीगा हर्ट्ज होगा. इसके अलावा फोन ने साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और सोनी का 60 मेगापिक्सल वाला लेंस मिल सकता है. इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडिया टेक 5G चिपसेट या स्नैपड्रैगन 700 एसओसी दिया जा सकता है. लेकिनयह जानकारी अभी क्लियर नहीं है कि प्रोसेसर कौन सा होगा. इस समय अमेरिका, जापान, यूके और चीन में 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है ऐसे में कंपनी Redmi K30 में डुअल Redmi K30 मोड दे सकती है.
Redmi K30 का संभावित कैमरा
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार, नए Redmi K30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें सोनी का 60 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. वैसे हाल ही में शाओमी ने एमआई नोट 10 को पेश किया था इस फोन में 108 मेगापिक्सल का सपोर्ट दिया गया था. इसमें यूजर्स को Non-Standalone Access (NSA) और Standalone Access (SA) मोड्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: पाकिस्तान से भागकर आये हिन्दू शरणार्थियों की जिंदगी बेहद मुश्किल