(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi K30 Pro 5G हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 64MP कैमरा
Xiaomi Redmi K30 Pro 5G लॉन्च हो गया है, लेकिन यह भारत में नहीं बल्कि चीन में लॉन्च हुआ है
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है. यह फोन फोटोग्राफी लवर्स को काफी पसंद आ सकता है, क्योंकि, इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.
Redmi K30 Pro की कीमत
Redmi K30 Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में इसे कब तक लाया जायेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कोरोना वायरस के चलते देश में कई बड़े लॉन्च टाल दिए हैं. खैर, बात कीमत की करें तो Redmi K30 Pro की कीमत 2,999 युआन (करीब 32,500 रुपये) है. जबकि इसके जूम एडिशन मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 41,000 रुपये) रखी है.
Redmi K30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है जोकि HDR10+ को सपोर्ट करता है. फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है. परफॉरमेंस के लिए फोन में 865 प्रोसेसर लगा जोकि 5G रेडी है. यह फोन 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा यह फोन वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है. इसके अलावा इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है.जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Redmi K30 का अपग्रेडेड वेरियंट है. कोरोना वायरस के चलते देश में कई बड़े लॉन्च टाल दिए गये हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि Redmi K30 Pro को भी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है. vivo ने भी भारत में अपने V19 के लॉन्च कोटाल दिया है.
यह भी पढ़ें
Coronavirus के चलते Vivo V19 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में टली, जानें अब कब होगा लॉन्च