Xiaomi Upcoming Smartphone: शियोमी भारत में 9 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा कंपनी अपना Redmi Smart TV X43 और Redmi Smart Band Pro भी लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से ठीक पहले स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर लीक हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 11S को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इन फोन्स को स्पेस ब्लैक, पॉलर व्हाइट और हॉरिजन ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है. 


फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 11 एस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. फोन में 6.43 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. 


नया स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसके अलावा इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 बेस MIUI 13 पर काम कर सकता है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडमी नोट 11 एस को 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी, 6GB रैम और  128GB इंटरनल मैमोरी और 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Redmi Note 11S के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है. वहीं रेडमी के बैंड की कीमत करीब 5000 रुपये हो सकती है वहीं कंपनी ने 2999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें एमोलिड डिस्प्ले मिल सकती है.


यह भी पढ़ें: Social Media Platform: बड़ी खबर, बंद होने वाला है Facebook और Instagram! मार्क जुकरबर्ग ने लिया ये फैसला, जानें क्या है कारण?


यह भी पढ़ें: Realme C35 Launch: 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा रियलमी का नया स्मार्टफोन