Redmi Note 9 भारत में 12 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया नया टीजर
भारत में इस फोन का एक लम्बे समय से इन्तजार हो रहा है लेकिन अब फाइनली इस बात की जानकारी मिल गई है कि नया Redmi Note 9 को 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi इस महीने की 12 तारीख को अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. लगातार इस फोन के बारे में अपडेट सामने आ रहे हैं. कंपनी ने टीजर भी जारी किया है जिसमें साफ़ 9 लिखा हुआ देखा जा सकता है.
Xiaomi India हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलती हैं. साथ ही लिखा है कि यह इस साल का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन 12 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है.
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें साफ़ देखा जा सकता है इस स्मार्टफोन के कैमरे पर कंपनी ने ज्यादा फोकस किया है. इसमें सेल्फी के लिए पंचहोल कैमरा सेटअप मिल सकता है जबकि इसक रियर में चार रियर कैमरे मिलेंगे.
आपको बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 9 स्मार्टफोन के लॉन्च पर बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह के साथ पार्टनर्शिप की है. यहां Redmi India ने रणवीर सिंह का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इस फोन के बारे में अभी तक कोई खास जानकारियां नहीं मिली है और न ही इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने भी कुछ नहीं बताया है.
लेकिन कुछ लीक खबरों के मुताबिक नया Redmi Note 9 में USB Type C पोर्ट, स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है. कंपनी अपने कम बजट वाले फीचर्स की वजह से भारत में काफी पॉपुलर है. नया Redmi Note 9 कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा.अब देखना होगा भारत में जब यह फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा तब इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में पता चलेगा.
यह भी पढ़े