नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने इस साल अपनी नई K सीरीज के दो स्मार्टफोन रेडमी K20 और K20 प्रो लॉन्च किए थे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी रेडमी K20 का अपग्रेडेड वेरिएंट K30 इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. वहीं K20 प्रो का अपग्रेडेड वेरिएंट K30 प्रो अगले साल लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि यह साफ हो गया है कि कंपनी K30 में 5G सपोर्ट देगी.


जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक K30 का डिजाइन K20 की तुलना में बदला जा सकता है. K20 में शाओमी ने पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया था, जबकि K30 में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा. पंच होल डिस्प्ले इससे पहले सैमसंग की S10 सीरीज में देखने को मिला है.


चीन में हो सकता है पहले लॉन्च


K30 के बारे में अभी यह साफ होना भी बाकी है कि इसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा या फिर इंडिया में भी इसे पेस किया जाएगा. कंपनी ने K20 और K20 प्रो को मई में चीन में लॉन्च किया था. चीन में लॉन्च होने के दो महीनों बाद K सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लाया गया.


लॉन्च से पहले Vivo V17 की तस्वीरें हुईं लीक, स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी आई सामने


K30 को लेकर जो तस्वीर सामने आई है उससे स्मार्टफोन के पंच होल डिस्प्ले में दो फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम की बजाए मीडियाटेक का प्रोसेसर हो सकता है. क्वॉलकॉम ने घोषणा की है कि वह अगले साल मीड रेंज सेगमेंट में 5G चिपसेट लॉन्च करेगा. इसलिए K30 में शाओमी मीडियाटेक का प्रोसेसर ही इस्तेमाल कर सकती है.


NFC सपोर्ट के साथ Redmi Note 8T हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


स्मार्टफोन के प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक ने इस साल के अंत तक इंडिया में हीलियो M70 चिपसेट लॉन्च करने की बात कही थी. इसलिए K30 स्मार्टफोन में यह चिपसेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.