MIUI 14 Update: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बीते दिन अपनी Xiaomi 13 सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दी है. इसके तहत कंपनी ने तीन तगड़े स्मार्टफोन पेश किए हैं जिसमें Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite शामिल है. इस सीरीज के जिस फोन ने लाइमलाइट हासिल की है वो है Xiaomi 13 Pro. इन तीनों लेटेस्ट मॉडल में आपको एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 का सपोर्ट मिलेगा. नए अपडेट में लोग शाओमी के फोन से जल्दी फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे. साथ ही ऑन डिवाइस टेक्स्ट रिकॉग्निशन, बड़े फोल्डर और कम इस्तेमाल होने वाले ऐप ऑप्टिमाइज कर सिस्टम फास्ट होगा.
शाओमी ने बीते दिन शाओमी 13 सीरीज को लॉन्च करते हुए उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की जिसमें कंपनी जल्द एमआईयूआई 14 का अपडेट देगी. नया अपडेट मार्च महीने से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. करीब 19 ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें एमआईयूआई 14 का अपडेट लोगों को मिलेगा. इसमें शाओमी और रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं. फिलहाल शुरुआती स्टेज में कंपनी ने इतने ही फोन चुने हैं. बाद में धीरे-धीरे सभी के लिए एमआईयूआई 14 अपडेट जारी किया जाएगा. जिन फोन में फिलहाल ये अपडेट मिल रहा है उसमें से कुछ फोन भारत में बेचे नहीं जाते हैं.
इन फोन पर जल्द मिलेगा नया अपडेट
रेडमी के फोन
Redmi Note 10
Redmi 10 5G
Redmi Note 11 Pro+ 5G
Redmi Note 10 Pro
शाओमी के फोन
Xiaomi 12T Pro
Xiaomi 12X
Mi 11 Ultra
Mi 11 Lite 5G
Xiaomi 12T
Xiaomi 12 Lite
Mi 11i
Mi 11 Lite
Xiaomi 12 Pro
Xiaomi 11T Pro
Mi 11
Xiaomi 12
Xiaomi 11T
Xiaomi 11 Lite 5G NE
Poco X5 Pro में भी मिलता है MIUI 14
एमआईयूआई 14 अपडेट हाल ही में लॉन्च हुए Poco x5pro स्मार्टफोन में भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लांच किया गया है जिसमें से बेस वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च, इतनी कीमत में यहां से खरीद सकेंगे आप