ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi बिक्री के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अगस्त 2021 के बाद ये पहला मौका है जब Xiaomi ने एप्पल को पछाड़ दिया है. हालांकि, शाओमी के सेल्स वॉल्यूम में बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. ऐसा एप्पल की सेल कम होने की वजह से हुआ है. 


काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने साल 2024 में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. शाओमी ने अगस्त के महीने में आउटपरफॉर्म किया है, जिसका कंपनी को खूब फायदा मिला है. प्रमुख स्मार्टफोन बाजारों में गिरावट आने के बाद शाओमी ने अपने पैटर्न में बदलाव किया है और फिर दमदार परफॉर्मेंस दिया है. साल 2022 और 2023 की पहली छमाही में कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ में गिरावट रही थी, लेकिन उसके बाद Xiaomi ने इस रेस में वापसी की है. अपने प्रोडक्ट्स और पैटर्न में बदलाव की वजह से अब कंपनी को फायदा होता हुआ दिख रहा है.


ब्रांड की हुई इकोनॉमिक रिकवरी


पिछले कुछ तिमाही में ब्रांड की इकोनॉमिक रिकवरी हुई है. लो प्राइस बैंड की वजह से मार्केट में डिमांड बढ़ी है और मार्केट पर पकड़ भी मजबूत कर ली है. कंपनी लगातार कम प्राइम में 5जी फोन लॉन्च कर रही है. Redmi 13 और Note 13 सीरीज से कंपनी को काफी फायदा पहुंचा है. बता दें कि रेडमी के फोन्स काफी पॉपुलर हैं और इसकी वजह से कंपनी को लगातार फायदा हो रहा है. 


 Apple कर सकता है वापसी


बता दें कि एप्पल इस रैंकिंग में दोबारा वापसी कर सकती है. आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद एप्पल के पास वापसी का बढ़िया मौका है. वह दोबारा अपना स्थान हासिल कर सकता है. बता दें पहले स्थान पर Samsung अभी भी बरकरार है.


ये भी पढ़ें-


Watch: iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़