Xiaomi Smarter Living 2023 : शाओमी स्मार्टर लिविंग इवेंट 2023 ढेर सारे डिस्काउंट, ऑफर और न्यू गैजेट्स के साथ वापस आ चुका है. कंपनी आज इस इवेंट को शुरू करने वाली है. इवेंट की शुरआत के साथ कंपनी नए IoT (इंटरनेट और थिंग्स) और घरेलू प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. इवेंट आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो जायेगा. स्मार्टर लिविंग 2023 में Xiaomi के उन प्रोडक्ट का भी खुलासा किया जायेगा, जो भारत में लॉन्च होंगे. अगर आप लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल Xiaomi YouTube चैनल पर देख सकेंगे. कंपनी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली है.
हम जानते हैं पहले यूट्यूब चैनल पर जाना और फिर लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक सर्च करना झंझट भरा काम लगता है. आपकी सहूलियत के लिए हम यहां लिंक दे रहे हैं. आप इस लिंक पर क्लिक कर, आराम से लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
इवेंट में क्या कुछ होगा लॉन्च?
Xiaomi स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4
लिस्ट में पहला नाम शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 का है. इस प्रोडक्ट में 360 डिग्री प्यूरिफाई सिस्टम है. कहा जा रहा है कि एयर प्यूरीफायर बॉक्सी डिजाइन के साथ आ सकता है, जबकि ऑफिशियल वेबसाइट एक गोल मॉडल दिखा रही है. ग्राहक इस डिवाइस को शाओमी होम ऐप से मैनेज कर सकेंगे. Mi एयर प्यूरीफायर 3 को 2019 में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. Purifier 4 की कीमत इसी के आसपास हो सकती है.
Xiaomi रोबोट वैक्यूम-Mop 2i
सूची में दूसरा प्रोडक्ट शाओमी रोबोट वैक्यूम-एमओपी 2i है. शाओमी का दावा है कि शाओमी रोबोट वैक्यूम-एमओपी 2i में "एडवांस सेंसर" हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है. आमतौर पर, रोबोट वैक्युम LDS लेजर नेविगेशन का इस्तेमाल करते हैं और फर्श को साफ करने के लिए घर के चारों ओर पैटर्न बनाते हैं. लेटेस्ट मॉडल ऑटोमैटिक चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन तक खुद अपना रास्ता नेविगेट कर सकते हैं. आप वॉयस कमांड के जरिए रूटीन भी सेट कर सकते हैं और रोबोट वैक्युम को कंट्रोल भी कर सकते हैं.
Xiaomi ग्रूमिंग किट
लिस्ट में अगला नाम Xiaomi ग्रूमिंग किट या इलेक्ट्रिक ट्रिमर है, जो मौजूदा Xiaomi ग्रूमिंग प्रोडक्ट के समान हो सकता है. हालांकि, कंपनी उत्पाद को बेहतर बना सकती है और बेहतर ग्रिप दे सकती है. नई Xiaomi ग्रूमिंग किट में अधिक अटैचमेंट हेड शामिल हो सकते हैं.
Xiaomi X Pro सीरीज में नया TV
इसके साथ ही, Xiaomi X Pro सीरीज के तहत नया टीवी भी लॉन्च किया जा रहा है. टीवी को बड़े स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जा सकता है. Xiaomi स्लिम बेजल्स के साथ मेटल डिजाइन का वादा कर रहा है. टीवी में HDR10+ और डॉल्बी विजन के साथ 4K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - छत या टेबल... कौन-सा पंखा बचाता है बिजली? इनमें से आपके लिए क्या सही है?