Xiaomi TV ES Pro Launch: अगर आपको घर बैठकर मूवी देखते हुए सिनेमा हॉल का मजा लेना है, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको एक शानदार स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे है, जो अभी-अभी लॉन्च हुआ है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में Xiaomi TV ES Pro को मार्केट में उतारा है. इस स्मार्ट टीवी को मार्केट में तीन अलग-अलग डिस्प्ले साइज में उपलब्ध कराया गया है. शानदार डिस्प्ले के साथ-साथ इस स्मार्ट टीवी के बाकी फीचर्स भी काफी धुआंधार हैं. आइए जानते हैं Xiaomi TV ES Pro स्मार्ट टीवी के खास फीचर्स और इसके अलग-अलग मॉडल्स की कीमत.


Xiaomi TV ES Pro के फीचर्स


Xiaomi TV ES Pro स्मार्ट टीवी को तीन नए डिस्प्ले साइज, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच में पेश किया गया है. तीनों मॉडल्स में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 120Hz का MEMC सपोर्ट, 700nits की पीक ब्राइटनेस और एचडीआर सपोर्ट मिल रहा है. Xiaomi TV ES Pro में आपको HDMI 2.1, VRR, AALM और AMD FreeSync सर्टिफिकेशन मिल रहा है. ये टीवी 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं और इनमें क्वॉड कोर A73 प्रोसेसर लगाया गया है. 4K रेसोल्यूशन वाले ये टीवी दो 12.5W के स्पीकर्स सपोर्ट के साथ आए हैं. 


Xiaomi TV ES Pro की कीमत 


Xiaomi TV ES Pro स्मार्ट टीवी के तीनों डिस्प्ले साइज वाले मॉडल्स को प्री-बुक किया जा सकता है, लेकिन यहां यह स्पष्ट कर दें, कि इस स्मार्ट टीवी को फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है. इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत और बाकी देशों में कब लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. अब बात कीमत की करें, तो Xiaomi TV ES Pro के 55-इंच वाले वेरिएंट को $488 (लगभग 39 हजार रुपये), 65-इंच वाला मॉडल $635 (करीब 51 हजार रुपये) और 75-इंच वाले मॉडल को $1035 (करीब 83 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Right To Repair: कहीं से भी रिपेयर करा सकेंगे गैजेट्स, नहीं खत्म होगी वारंटी, सरकार लाएगी नियम


Nothing Phone (1): हाल ही में लॉन्च हुए फोन में आई दिक्कत, यूजर ने किया ट्वीट