Xiaomi India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपना पहला लोकल ऑडियो प्रोडक्ट बनाएगी. कंपनी ने इसके लिए Optiemus Electronics के साथ पार्टनरशिप की है और यूपी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ये ऑडियो प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे. कंपनी का लक्ष्य 2025 तक घरलू मार्किट में बने उत्पादों का प्रोडक्शन 50 फीसदी तक लेकर जाना है. फिलहाल कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट बनाती है लेकिन ये भारत में मैन्युफैक्चर नहीं होते हैं.


शाओमी का इंडियन विंग लोकली फ़िलहाल स्मार्ट टीवी और मोबाइल बनाता है. अब जल्द कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट भी घरेलू बाजार में तैयार करेगी. बता दें, कंपनी पहले से ही बाजार में स्पीकर, ईयरबड्स, हेडफोन और वायरलेस ब्लूटूथ डिवाइसेज बेचती है. अब कंपनी लोकली Optiemus के साथ मिलकर ऑडियो प्रोडक्ट का निर्माण करेगी. भारत सरकार भी MNCs को लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए कह रही है ताकि देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल पाएं.    


शाओमी को पीछे छोड़ सैमसंग बना भारत का नंबर 1 ब्रांड 


चीनी ब्रांड शाओमी को भारत में क्वार्टेली रेवेन्यू में 18.9% का नुकसान हुआ है क्योकि पनेडेमिक के बाद स्मार्टफोन की डिमांड बाजर में कम हुई है. यहां तक कि कंपनी को घरेलू बाजार चीन में भी सेल्स के मामलें में 20% के डाउनफॉल का सामना करना पड़ा है. चीन में 2023 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन मार्किट में 11% का डाउनफॉल दर्ज किया गया है. भारत में भी शाओमी का कारोबार मंदा हुआ है और कंपनी टॉप की लिस्ट से नीचे आ गई है. शाओमी की जगह कोरियन कंपनी सैमसंग टॉप सेल्लिंग स्मार्टफोन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है और लम्बे समय से राज कर रहे शाओमी को इस लिस्ट से कंपनी ने नीचे धकेला है. दरअसल, शाओमी लिस्ट में नीचे दो कारणों से आई है, एक तो कम डिमांड और दूसरा अपने प्रोडक्ट्स को लोगों के हिसाब से मैन्युफैक्चर करना.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Business यूज करने वाले लोगों को जल्द मिलेगा इंस्टाग्राम जैसा ये फीचर