Xiaomi Mobile : Xiaomi ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को बंद करने का फैसला किया है. Xiaomi इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को आउट ऑफ स्टॉक मार्क कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे भारत में अब लाना नहीं चाहती. दरअसल इस फोन को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. इसे देखते हुए ही कंपनी ने यह फैसला किया है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.
जुलाई 2020 में हुआ था लॉन्च
Xiaomi ने Mi 11 Ultra को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. इस फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की क्षमता थी. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई थी. कंपनी का यह फोन इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy S21 Ultra व OnePlus 9 Pro को टक्कर देता है.
ये हैं खास फीचर्स
Mi 11 Ultra में 6.8 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है और यह 2K रेजोलूशन के साथ आता है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर है. इस फोन के पीछे 1.1 इंच की एक छोटी स्क्रीन OLED पैनल के साथ आती है. इसे सेल्फी क्लिक करने के लिए व्यू फाइंडर के रूप में यूज किया जा सकता है. इसके अलावा यह छोटी स्क्रीन ऑलवेज ऑन स्क्रीन के रूप में काम करती है और यहां क्लॉक के साथ ही अन्य नोटिफिकेशन भी शो होती है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5x पेरीस्कोप लेंस दिया गया था. फोन की बैटरी 5000mAh की है. साथ ही 67w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है जो 10w का है.
ये भी पढ़ें