Happy New Year 2023: नया साल बस आने वाला है. इसके लिए काफी लोग एक्साइटेड हैं, लेकिन पिछला साल भी काफी कुछ आपने साथ लाया था. इन्हीं में डाटा लीक भी शामिल है. 2022 में कई डेटा लीक की घटनाएं सामने आई थी. डेटा लीक में लाखों यूजर्स की निजी जानकारियां चोरी हुई. बड़े साइबर लीक्स हुए, जिनमें  Twitter, Microsoft, AIIMS, Indian Railways, Spicejet यूजर्स के डेटा भी शामिल हैं. इस खबर में हम आपको इस साल में जनवरी से लेकर दिसंबर तक हर महीने के डेटा लीक के बारे में बताने जा रहे हैं. 


जनवरी : 2022 की शुरुआत में यानी जनवरी 2022 में 60 से ज्यादा रेड क्रॉस सोसाइटी के यूजर्स का डेटा चोरी हो गया था. इस डेटा लीक में करीब 5 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा शामिल था.


फरवरी : फरवरी में ग्राफिक्स कार्ड बनाने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी NVIDIA के सर्वर में साइबर अटैक हुआ था. इसमें  71,000 से ज्यादा कर्मचारियों का डेटा चोरी किया गया था.


मार्च : मार्च के महीने में माइक्रोसॉफ्ट, एपल और मेटा के यूजर्स का डेटा लीक हुआ. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने किसी तरह के डेटा लीक से इंकार कर दिया था. वहीं, एपल और मेटा के डेटा लीक की घटना के बारे में भी मार्च में खुलासा हुआ था. 


अप्रैल : अप्रैल 2022 में Cash ऐप के डेटा लीक की घटना को अंजाम दिया गया था. हैकर्स ने इस ऐप के ग्राहकों के निजी फाइनेंशियल इन्फोमेशन चुरा ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साइबर हमले में 80 लाख यूजर्स का डेटा चोरी हुआ था.


मई : मई 2022 में SuperVPN, GeckoVPN और ChatVPN के करीब 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की पर्सनल जानकारियां चोरी हुई, जिन्हे डार्क वेब पर बेचा जा रहा था.


जून : OpenSea NFT मार्केटप्लेस के डेटा लीक की घटना जून 2022 में हुई थी. इस डेटा लीक में कितने यूजर्स का डेटा शामिल था, यह जानकारी साझा नहीं की गई है. 


जुलाई : जुलाई 2022 में Twitter के 54 लाख यूजर्स का डेटा चोरी हुआ था. इसमें यूजर्स के फोन नंबर और ई-मेल अड्रेस शामिल थे. 


अगस्त : अगस्त में Plex का डेटा लीक हुआ था. इसमें लाखों एनक्रिप्टेड यूजर्स का डेटा चोरी हुआ था, जिसमें उनकी पर्सनल जानकारियां शामिल थीं. इसके बाद, कंपनी ने यूजर्स को पासवर्ड रीसेट करने के लिए कहा था.


सितंबर : इस महीने Uber और Microsoft का डेटा लीक होने की खबर सामने आई थी. इसमें 111 देशों के 65 हजार एंटिटी का एक्सेस हैकर्स के हाथ लग गया था. 


अक्टूबर : अक्टूबर 2022 में Tata Power के सर्वर पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिसकी वजह से कंपनी के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर असर पड़ा था. 


नवंबर : नवंबर में AIIMS दिल्ली के सर्वर पर रेनसमवेयर अटैक की  खबर सामने आई थी. इस साइबर अटैक की वजह से AIIMS दिल्ली का ऑनलाइन OPD सर्विस पर कुछ दिन तक असर पड़ा था.


दिसंबर : साल के आखिर में हुए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर बड़े साइबर अटैक ने सबको चौका दिया था.  इसमें रेलवे के यात्रियों की निजी जानकारियां डार्क वेब पर  अवेलेबल कर दी गई थी. हालांकि, आज तक रेलवे की तरफ से इस अटैक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें 


घर में चार लोगों के पास फोन है और चारों अलग अलग रिचार्ज करवाते हैं... तो ये प्लान हैं बेस्ट, काफी सस्ता पड़ेगा