Yono SBI Server Down: योनो एसबीआई का सर्वर कई घंटों से डाउन है. सर्वर डाउन होने के चलते लोगों को ऐप से जुड़े कामकाज और यूपीआई पेमेंट करने में परेशानी आ रही है. लोग अपनी परेशानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर रहे हैं. शिकायतों का दौर लगातार जारी है. आज सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर करीब 1500 से भी ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं. वर्तमान में भी लगातार लोग वेबसाइट पर रिपोर्ट कर रहे हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को भी एसबीआई की ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रही थी. हालांकि तब बैंक ने सर्वर के रखरखाव के बारे में सूचना दी थी और बताया कि कुछ देर के लिए बैंकिंग सर्विसेज बंद रहेंगी. 


कई यूजर पिछले 24 घंटे से हैं परेशान 


सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सर्वर आज सुबह से ही ठप है. लोग ट्विटर के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं. कई तो ऐसे हैं जो पिछले 30 घंटे से भी ज्यादा समय से परेशान हैं. एक यूजर ने लिखा कि एसबीआई का सर्वर 31 मार्च से अच्छे से काम नहीं कर रहा है. आज चौथा दिन है और अभी भी यही समस्या है. क्या ये एक cyber-attack है? एक और यूजर ने लिखा कि एसबीआई के सर्वर को अचानक 2 दिनों से पता नहीं क्या हो गया है, मैंने ऐप को फिर से डाउनलोड किया लेकिन ये काम नहीं कर रहा है. बता दें, एसबीआई की ओर से इस विषय में अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. व्यक्तिगत तौर पर जब हमने योनो एसबीआई को दो मोबाइल फोन पर खोलने का प्रयास किया तो ये ऐप खुल रहा है लेकिन अन्य कामकाज करने में बेहद समय या कई बार ये नहीं हो रहे हैं. यानि ऐप अभी भी डाउन है.




एक बार ट्राई कर लें ये तरीका


अगर आप भी योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो एक बार अपने मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में कुछ देर के लिए रख दें. कई बार नेटवर्क के चलते ऐप में परेशानी आती है. यदि फिर भी ऐप काम नहीं करता तो एक बार अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट कर लें. 


यह भी पढ़ें: गूगल के नए फोन की लॉन्च डेट आई सामने, ये हो सकता है प्राइस