कोरोना वायरस महामारी के बीच अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपको कोरोना वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में इसके लिए आपको कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. इस सर्टिफिकेट को आप पहले Cowin पोर्टल और Aarogya Setu App से डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन अब आप इसे WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि व्हाट्सऐप से ये कैसे डाउनलोड किया जा सकता है तो हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आए हैं. आइए जानते हैं व्हाट्सऐप से कैसे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. 


WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट


पिछले साल भारत सरकार ने MyGov Corona HelpDesk WhatsApp चैटबॉट को लॉन्च किया था. आप अपना कोरोना वैक्सीन वैक्सीन सर्टिफिकेट इस चैटबॉट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. 
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्प डेस्क व्हाट्सऐप नंबर 91 9013151515 को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में ऐड कर लें. 
अब WhatsApp खोलें और सर्च बार में MyGov नंबर को सर्च करें.
अब MyGov नंबर मिल जाने पर चैट विंडो को ओपन करें.
चैट विंडो ओपन करने के बाद डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें.
ये टाइप करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आएगा. 
इस OTP को फिर से MyGov के व्हाट्सएप चैट बॉक्स में एंटर करें. अगर आपने एक से ज्यादा यूजर्स रजिस्टर किए हैं तो ऐप उन लोगों की लिस्ट दिखाएगा.
इन सभी में से आपको एक सलेक्ट करना पड़ेगा.
यहां आपको जिसका भी सर्टिफिकेट चाहिए उसका नंबर टाइप कर दें. 
इतना करने के बाद चैटबॉक्स COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट सेंड करेगा.
यहां आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


WhatsApp Tips: किसी खास मैसेज को अलग से करना चाहते हैं सेव तो ये रहा इसका आसान तरीका


WhatsApp Trick: अगर आपसे जरूरी मैसेज हो गए हैं डिलीट तो ऐसे पढ़ें उन्हें दोबारा, जानें ये सिंपल ट्रिक