Smartphone under 10000: देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज के दौर में स्मार्टफोन काफी महत्वपूर्ण गैजेट बन गया है. प्रोफेशनल लाइफ में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप इन दिनों बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं. बाजार में तमाम ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स में जबरदस्त कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. 


Realme C25s
बजट स्मार्टफोन के मामले में रियलमी काफी शानदार रेंज पेश कर रही है. रियलमी का C25s स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिल रहा है. कैमरों की बात करें, तो इसके रियर में तीन कैमरों का सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. 


Tecno Spark 7 Pro
स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो सस्ते और बढ़िया फोन लगातार लॉन्च कर रही है. टेक्नो के Spark 7 Pro स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में  MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. Tecno Spark 7 Pro में रियर में तीन कैमरों का सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है.


Infinix Hot 10S
इनफिनिक्स के फोन कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स की वजह से काफी पसंद किए जाते हैं. Infinix Hot 10S फोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में तीन कैमरों का रियर सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. 


Poco C3
अगर आपका बजट कम है, तो पोको का यह स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. Poco C3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले,  4GB रैम और 64GB स्टोरेज, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है. फ्रंट में 5MP का कैमरा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है.


यह भी पढ़ेंः WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप पर ब्लॉक होने के बाद भी कर सकते हैं चैट, जानें बेहतरीन ट्रिक्स


Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन नाइट मोड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत