WhatsApp Tips: देश में करोड़ों लोग व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप में कई फीचर्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कई जरूरी काम भी कर सकते हैं. अगर व्हाट्सएप पर किसी ने आपको जाने या अनजाने में ब्लॉक कर दिया है और आपको उससे बात करनी है, तो यह भी संभव है. इसके लिए आपको कुछ ट्रिक्स अपनानी होंगी. आज आपको कुछ ऐसी ही मजेदार ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको ब्लॉक होने के बाद भी चैट कराने में मददगार साबित हो सकती हैं. 


अकाउंट डिलीट कर दोबारा बनाएं 


अगर आप अपने व्हाट्सएप का अकाउंट डिलीट करके दोबारा साइन अप करेंगे, तो आप उस व्यक्ति को मैसेज भेज पाएंगे, जिसने आपको पहले ब्लॉक किया था. लेकिन ऐसा करते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि अकाउंट डिलीट करने से आपकी चैट, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाएंगे. इसलिए पहले जरूरी चीजों को सेव कर लें और फिर ऐसा करें.


किसी कॉमन ग्रुप में कर सकते हैं बात 


अगर आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते, तो आप किसी तीसरे व्यक्ति की मदद से एक ग्रुप बना सकते हैं और उसमें उस व्यक्ति को भी ऐड करें जिसने आपको ब्लॉक किया था. इसके बाद उस ग्रुप में आप जो भी मैसेज करेंगे, वह उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगा. आप दोनों एक दूसरे से उस ग्रुप में बात कर सकते हैं. 


व्हाट्सएप की कुछ अन्य बेहतरीन ट्रिक्स


1. अगर आप व्हाट्सएप में बिना ब्लू टिक दिखाए किसी का मैसेज पढ़ना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल का फ्लाइट मोड ऑन करें. इसके बाद व्हाट्सएप में जाकर मैसेज देख लें. अब व्हाट्सएप को बंद करने के बाद अपना फ्लाइट मोड ऑफ कर दें. इस गजब की ट्रिक से आप मैसेज पढ़ सकते हैं और सामने वाले को ब्लू टिक भी नहीं दिखेगा. 


2. अगर आप किसी से व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं, तो आप चैट का शॉर्टकट फोन की होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सएप में जाकर उस कांटेक्ट पर थोड़ी देर तक टैप करना होगा. इसके बाद दाईं तरफ सबसे ऊपर तीन बिंदुओं पर टैप करें. यहां आपको Add Chat Shortcut दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें. इस तरह आप अपने होमस्क्रीन से सीधे उस चैट पर जा सकेंगे. 


3. अगर आप नहीं चाहते कि कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर आपका Last Seen देखे, तो इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं. यहां Privacy पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Last Seen का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर जाकर Nobody सेट कर दें. इस तरह अन्य लोगों को आप का Last Seen दिखाई नहीं देगा. 


यह भी पढ़ेंः WhatsApp ला रहा ये खास फीचर, अब दो डिवाइस में ऐसे चला सकेंगे एक ही अकाउंट


Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन नाइट मोड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत