Smartphone Malware: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन, बढ़ती डिजिटल गतिविधियों के साथ स्मार्टफोन में मैलवेयर (Malware) का खतरा भी बढ़ गया है. मैलवेयर आपके फोन की परफॉर्मेंस खराब कर सकता है, निजी जानकारी चुरा सकता है, और आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है. चिंता की बात यह है कि यह अक्सर आपकी जानकारी के बिना ही फोन में छुपा रहता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने फोन से मैलवेयर को आसानी से पहचान सकते हैं और हटा सकते हैं.
Malware की पहचान कैसे करें?
मैलवेयर आपके फोन पर अलग-अलग लक्षण दिखाता है. इन्हें पहचानना जरूरी है:
धीमा प्रदर्शन: फोन अचानक धीमा हो जाए या बार-बार हैंग होने लगे.
बैटरी जल्दी खत्म होना: सामान्य से तेज बैटरी ड्रेनिंग.
गैरजरूरी ऐप्स का दिखना: आपने जो ऐप इंस्टॉल नहीं किए हैं, वे फोन में नजर आ रहे हों.
अनजान पॉप-अप विज्ञापन: स्क्रीन पर बार-बार विज्ञापन दिखना.
डेटा का अधिक उपयोग: बैकग्राउंड में डेटा का तेज खपत होना.
मैलवेयर हटाने के आसान तरीके
सुरक्षित मोड (Safe Mode) चालू करें
स्मार्टफोन को सेफ मोड में चालू करें. इससे केवल जरूरी ऐप्स चलेंगे और मैलवेयर का पता लगाना आसान होगा.
संदेहास्पद ऐप्स हटाएं
ऐसे ऐप्स पर ध्यान दें जिन्हें आपने इंस्टॉल नहीं किया है या जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगती है. इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करें.
एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल करें
फ्री या पेड एंटीवायरस ऐप्स (जैसे Kaspersky, Avast, या Norton) का उपयोग करें. ये मैलवेयर को स्कैन कर पहचानते हैं और हटाने में मदद करते हैं.
ऐप्स को Google Play Store से ही डाउनलोड करें
प्ले स्टोर के बाहर से ऐप डाउनलोड करने से बचें. यह मैलवेयर से बचने का सबसे आसान तरीका है.
फोन को फैक्ट्री रिसेट करें (आखिरी उपाय)
अगर समस्या गंभीर है, तो फोन को फैक्ट्री रिसेट करें. ध्यान रखें कि ऐसा करने से आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए बैकअप लेना न भूलें. सावधानी और सही तरीके अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को मैलवेयर से सुरक्षित रख सकते हैं. समय-समय पर फोन को अपडेट करें और अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचें.
यह भी पढ़ें:
लॉन्च से पहले लीक हो गई Redmi Note 14 सीरीज की कीमत, यहां जानें फीचर्स