Artificial Intelligence : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद लोगों के काम काफी आसान हो गए है. इस समय जेनेरिक AI, Chat GPT और गूगल Bard का बोलबाला है, इनके जरिए बहुत से काम काफी सरल हो गए है, जिसमें साइंटिफिक और आर्ट्स से जुड़े कामों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया जा रहा है. यहां हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा तस्वीर बनाने की जानकारी दे रहे हैं. जिसको यूज करके आप किसी की भी तस्वीर बना सकेंगे. आइए जानते हैं इसके प्रोसेस के बारे में.


आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस की फोटोज आजकल लोगों को खूब पसंद आ रही हैं और आएं भी क्यों ना, ये तस्वीरें ही इतनी शानदार हो रही हैं कि किसी को भी पसंद आ जाएं. ऐसे में आज हर कोई AI से तस्वीरें बनाना चाहता है, लेकिन अधिकतर लोगों को इसका तरीका मालूम नहीं है. आप बहुत ही आसानी से Microsoft के Bing के टूल से AI इमेज बना सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट बिंज एआई का DALL-E आपकी कल्पना के आधार पर फोटो तैयार करता है.


तस्वीरों के लिए ऐसे करें एआई का इस्तेमाल


सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट Bing AI की साइट www.bing.com/create पर जाएं. इसके बाद अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें. आप इस पर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद इमेज जेनरेटर सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक चैट बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको यह बताना होगा कि आप किस तरह की फोटो बनाना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर आप उसे एक खूबसूरत पार्क लिखकर कमांड दे सकते हैं. आपको हिंदी में नहीं, बल्कि अंग्रेजी में कमांड देना होगा.


इसके बाद Bing AI इमेज जेनरेटर आपको कई तस्वीरों को दिखाएगा जिनमें से आप किसी को अपनी जरूरत के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं. पहली बार में तो आपको परफेक्ट फोटो नहीं मिलेगी, लेकिन लगातार प्रयास के बाद आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि क्या कमांड देना है. ध्यान रहे कि फोटो की क्वालिटी आपके कमांड पर ही निर्भर करती है.


यह भी पढ़ें : 


Instagram लाने वाला है कई नए फीचर, मिलेगा दोस्तों के फोटो एड करने का ऑप्शन