UPI Payment Tips: आजकल सबकुछ डिजिटल हो रहा है. मीटिंग से लेकर पेमेंट तक, हर जगह ज्यादातर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का ही यूज किया जा रहा है. फास्ट इंटरनेट के इस दौर में कई बार ऐसी नौबत आ जाती है जिससे फास्ट तो दूर इंटरनेट चलता तक नहीं है. ज्यादा मुश्किल तब होती जब हमें किसी को यूपीआई से पेमेंट करना हो और इंटरनेट ही न चले. लेकिन अब अगर आपके साथ ऐसी समस्या आ जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी UPI से पेमेंट कर सकते हैं.


बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के ऐसे करें UPI से पेमेंट


बिना नेट के यूपीआई से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले ये जरूरी है कि आपका फोन नंबर आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
पेमेंट करने के लिए फोन के डायलर में जाकर *99# टाइप कर कॉल करें.
यहां आपको कई ऑप्शंस के बारे में बताया जाएगा.
क्योंकि हमें सिर्फ पैसे भेजने हैं इसलिए सभी को छोड़ते हुए 1 प्रेस कर सेंड कर दें.
अब उस ऑप्शन को सलेक्ट करें जिसके माध्यम से आप दूसरे व्यक्ति को पेमेंट भेजना चाहते हैं. मतलब सामने वाले का मोबाइल नंबर है तो फिर 1 नंबर को सलेक्ट करें.  
यहां भी ध्यान रखने वाली बात ये है कि मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो बैंक अकाउंट से लिंक हो.
इतना करने के बाद यहां अमाउंट डालें और सेंड प्रेस कर दें.
अगर चाहें तो पेमेंट को लेकर कुछ रिमार्क भी टाइप कर सकते हैं.  
अब इस ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करने के लिए अपना UPI PIN डालें.
ऐसे आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे.
याद रखें कि *99# का यूज करके ही आप UPI को डिसेबल भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Google New Feature: डेस्कटॉप यूजर्स भी ले सकेंगे गूगल सर्च पेज पर डार्क थीम का एक्सपीरियंस


Battlegrounds Mobile India में भी गणेश चतुर्थी की धूम, नए मिशन के साथ गेमर्स को मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स