नई दिल्लीः देश और दुनिया में सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स हैं. व्हाट्सएप लगातार अपने नए फीचर्स को एड करता रहता है, ताकि यूजर्स बेहतर तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकें. आज आपको व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को आसानी से पैसे भेज सकते हैं. व्हाट्सएप ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर पिछले साल व्हाट्सएप पेमेंट फीचर लॉन्च किया था. यह यूपीआई आधारित पेमेंट सिस्टम है.
कैसे करता है काम
व्हाट्सएप का यह फीचर अन्य पेमेंट एप की तरह काम करता है. इस फीचर के जरिए आप खरीदारी कर सकते हैं. इस फीचर के आने के बाद देश में पेमेंट एप के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. व्हाट्सएप पेमेंट आपके बैंक खाते से कनेक्ट होता है.
ऐसे बनाएं अपना अकाउंट
- सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें. इस में बाईं तरफ सबसे ऊपर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.
- यह आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें ऐड पेमेंट मेथड का विकल्प दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करके आप अपनी डिटेल डालेंगे तो आपका अकाउंट बन जाएगा. यह अकाउंट यूपीआई बेस्ड होगा.
- एक बार जब आपका व्हाट्सएप पेमेंट का अकाउंट बन जाएगा, तो आप अपने दोस्तों को पैसे आसानी से भेज सकते हैं.
- आपको जिस किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसकी चैट में जाकर अटैचमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.