iPhone 13 Trick: आईफोन (iPhone) अपने यूनीक फीचर्स के साथ ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए भी फेमस है, लेकिन कई बार यह खासियत भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है. दरअसल अगर आपका आईफोन लॉक हो गया है और आप अपनी ऐप्पल (Apple) आईडी की डिटेल्स भी भूल जाएं तो इस स्थिति में आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. आपके पास इसे एक्सपर्ट या सर्विस सेंटर से ही अनलॉक कराने का विकल्प बचता है. पर इस परेशानी को एक ट्रिक से आपका दोस्त बिना पासवर्ड के भी आसानी से आपके फोन को अनलॉक कर देगा. आइए जानते हैं क्या है ये खास फीचर और कैसे करता है काम.
iOS 15 वाले फोन में ही काम करेगा ये फीचर
यह फीचर कैसे काम करता है, इसे समझने से पहले आप ये जान लें कि यह किस फोन के लिए है. कंपनी ने इस फीचर को iOS 15 अपडेट के साथ रिलीज किया है. यानी iPhone 13 के अलावा iOS 15 सॉफ्टवेयर वाले हर फोन में यह काम करेगा. कंपनी ने इस फीचर को ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट्स’ (Recovery Contacts) का नाम दिया है.
ऐसे ऑन करें यह सेटिंग
रिकवरी कॉन्टैक्ट्स नाम के इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको अपने आईफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करना पड़ेगा. आइए जानते हैं वो तरीका.
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं.
- यहां सबसे ऊपर में आपको अपनी ऐप्पल आईडी दिखाई देगी. अपनी आईडी पर क्लिक करें.
- इसके बाद पासवर्ड एंड सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट रिकवरी वाले विकल्प को चुनें.
- अब आपको ऐड अकाउंट रिकवरी कॉन्टैक्ट ऑप्शन दिखेगा. यहां आप उस दोस्त या रिश्तेदार का नाम और नंबर दर्ज करें. जिनकी मदद से आप भविष्य में इमरजेंसी पर फोन अनलॉक कराना चाहते हैं.
- इस तरह आप इस अनूठे फीचर के एक चरण को पूरा कर लेंगे.
इस तरह दोस्त कर सकेगा अनलॉक
अब जबकि आप इस फीचर के लिए अपने फोन में सेटिंग्स चेंज कर चुके हैं तो आप सोच रहे होंगे कि आखिर आपका वह दोस्त या रिश्तेदार कैसे आपके फोन को अनलॉक कर सकता है. आइए जानते हैं ये तरीका.
- अगर आपका आईफोन लॉक हो गया है और उसे अनलॉक कराना है तो अब आप उस दोस्त या रिश्तेदार से संपर्क करें जिसका नाम आपने रिकवरी कॉन्टैक्ट में डाल रखा है.
- अब उस शख्स को अपने आईफोन या आईपैड (iPad) की सेटिंग्स में जाना होगा. वहां उसे अपनी ऐप्पल आईडी पर क्लिक करना है.
- यहां उसे पासवर्ड एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाना है.
- यहां क्लिक करते ही उसे अकाउंट रिकवरी का विकल्प मिलेगा.
- अब इसे यहां पर एक खास रिकवरी कोड जेनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए आप अपने लॉक आईफोन को अनलॉक या रिकवर कर सकेंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
हालांकि इस फीचर को ट्राई करने से पहले इस बात को भी समझ लें कि रिकवरी कॉन्टैक्ट चुनते वक्त ज्यादा सावधान रहें. यहां उसी का नाम डालें जिस पर आपको भरोसा है और जो आपका मिसयूज नहीं कर सकता. रिकवरी कॉन्टैक्ट में आप उसी का नाम डाल सकते हैं जिसकी उम्र 13 साल से अधिक है और उसके पास iOS 15 सॉफ्टवेयर वाला आईपोन या आईपैड है.
ये भी पढ़ें
Amazon Deal: iPad Air खरीदने का मन है तो सेल में 20 हजार तक के डिस्काउंट का मौका मिस ना करें