Twitter: पहले की तरह बिना अकाउंट के आप फिर देख सकते हैं Tweets, लेकिन...
Elon Musk: ट्विटर पर आप फिर बिना अकाउंट के ट्वीट्स देख सकते हैं. यानि मस्क ने जो फैसला हाल ही में लिया था वो अब उन्होंने बदल दिया है. लेकिन इसमें एक दिक्कत है.
Twitter Update: एलन मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर को ओपन प्लेटफार्म से हटा दिया था. इसके बाद से बिना अकाउंट के कोई भी व्यक्ति ट्विटर का कंटेंट नहीं देख सकता है. हालांकि एकबार फिर मस्क ने ट्विटर को कुछ शर्तो के साथ ओपन कर दिया है. यानि आप बिना अकाउंट के भी ट्विटर का कंटेंट देख सकते हैं. इस बार दिक्कत ये है कि आप बिना अकाउंट के केवल एक ही ट्वीट को देख पाएंगे जो आपको किसी वेबसाइट, लिंक या दूसरे माध्यम से मिला होगा. यानि अगर किसी ट्वीट में एक से ज्यादा ट्वीट्स एड किये गए हैं तो आप ये नहीं देख पाएंगे. इन्हें देखने के लिए आपका ट्विटर अकाउंट का होना जरुरी है.
इसके अलावा आप यूजर की प्रोफाइल भी बिना लॉगिन के नहीं देख पाएंगे, न ही कुछ सर्च कर पाएंगे. इस विषय में मस्क या ट्विटर की ओर से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. हमने जब व्यक्तिगत रूप से ये चेक किया तो हम ट्वीट्स को बिना लॉगिन के देख पा रहे थे. बता दें, मस्क ने जब प्लेटफार्म पर लिमिटेशन लगाई थी तो उन्होंने इसे टेम्परेरी बताया था. यानि ये परमानेंट नहीं था और कभी भी इसे हटाया जा सकता है.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिना अकाउंट के हमे ABP के नए ट्वीट्स नहीं दिखे रहे हैं. ये तभी दिखेंगे जब हम अकाउंट लॉगिन करें.
ट्विटर पर लगाई रीड लिमिट
एलन मस्क ने ट्विटर पर रीड लिमिट लगा दी है. इसके बाद से यूजर्स एक दिन में तय किए गए ट्वीट्स ही देख सकते हैं. ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 10,000 ट्वीट्स, अनवेरिफाइड यूजर्स 1,000 और न्यूली एड अनवेरिफाइड यूजर्स एक दिन में केवल 500 ट्वीट्स ही पढ़ सकते हैं. लिमिट पूरी होने पर आप ट्विटर को एक्सेस नहीं कर पाएंगे और कुछ समय के लिए लॉक्ड हो जाएंगे. यानि आपको नए ट्वीट्स नहीं दिखेंगे.
यह भी पढें: Zuckerberg vs Musk: थ्रेड्स पर एलन मस्क ने दिया मजेदार रिएक्शन, फिर मिम्स की आई बाढ़