इस फोन पर फ्री में देख पाएंगे IPL, कोई शॉट अलग एंगल से देखना है तो वो भी कर पाएंगे, लवर्स जरा डिटेल पढ़ लें
आईपीएल की शुरुआत मार्च से हो जाएगी. आप फ्री में इस फोन पर 4K क्वालिटी में आईपीएल को 12 अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
![इस फोन पर फ्री में देख पाएंगे IPL, कोई शॉट अलग एंगल से देखना है तो वो भी कर पाएंगे, लवर्स जरा डिटेल पढ़ लें You can watch IPL 2023 for free in jio cinema here is how इस फोन पर फ्री में देख पाएंगे IPL, कोई शॉट अलग एंगल से देखना है तो वो भी कर पाएंगे, लवर्स जरा डिटेल पढ़ लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/9485c3a62f079aed1ff1404d8482d18b1676973663989601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Where to watch IPL for free: भारत में क्रिकेट प्रेमियों की क्या तादाद है इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं ही. 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो जाएगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल को देखने के लिए आजकल लोग या तो डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते हैं या फिर टीवी के जरिए देखते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.
रिलायंस जियो ने हाल ही में ये बात कंफर्म की है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का प्रसारण जियो सिनेमा में किया जाएगा. आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा. जियो सिनेमा ऐप पर आप आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे साथ ही अलग-अलग एंगल से मैच का आनंद ले पाएंगे. यानि आप कैमरा एंगल को फोन पर चेंज कर पाएंगे. ऐसे लोग जिनके पास जियो फोन है वो इस पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं क्योंकि इसमें जियो सिनेमा का सपोर्ट कंपनी देती है.
इन भाषाओं में ले पाएंगे IPL का मजा
अगर आपके पास जियो फोन है तो आप 12 अलग-अलग भाषा जैसे तमिल, इंग्लिश, हिंदी, तेलुगू, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी में मैच का आनंद ले पाएंगे. न सिर्फ कॉमेंट्री की लैंग्वेज बदलेगी बल्कि मोबाइल पर दिख रहे स्टैटिस्टिक्स और ग्राफिक्स भी चुने हुए लैंग्वेज में हो जाएंगे.
डिजनी प्लस हॉटस्टार में इतने रुपए में देख सकते हैं
अगर आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप में आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं तो ये काम आप 299 रुपये खर्च करके कर सकते हैं. आप मोबाइल टीवी या लैपटॉप पर डिजनी प्लस हॉटस्टार चला सकते हैं. इस पैक को खरीदने पर आपको चार डिवाइस पर लॉग-इन करने की सुविधा मिलती है. यानी 299 रुपये खर्च करके आप चार अलग-अलग डिवाइस में डिजनी प्लस हॉटस्टार का मजा ले सकते हैं. कंपनी सुपर और प्रीमियम एनुअल प्लान भी पेश करती है जिनमें आपको अलग-अलग लाभ मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: फोन में WhatsApp और Insta एक साथ चला सकते हैं आप, बेहद कम जानते हैं ये तरकीब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)