टेक जाएंट Facebook पर अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स कोई पोस्ट शेयर करते हैं और कई शरारती लोग उस पर भद्दे कमेंट्स या फिर गालियां लिख देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल पिछले दिनों फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को उनकी पोस्ट पर कंट्रोल दे दिया है, जिससे कि वह ये तय कर सकेंगे उन की पोस्ट पर कोई कमेंट्स कर सकता है या नहीं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पोस्ट पर कोई कमेंट न करे तो हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा.


पोस्ट के कमेंट्स पर ऐसे करें कंट्रोल
इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook App ओपन करना होगा.
अब अपनी प्रोफाइल पर जाकर उस पोस्ट पर जाएं जिसके कमेंट्स को आपको कंट्रोल करना है.
अब उस पोस्ट पर जाकर राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे, इन पर क्लिक करें.
अब यहां 'Who can comment on your post' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इतना ही नहीं आप अपनी पोस्ट में ये भी सलेक्ट कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट पब्लिक होगी या फिर सिर्फ फ्रैंड्स देख पाएंगे.


WhatsApp पर बीच में ज्वाइन कर पाएंगे मिस हुआ कॉल
कॉल ज्वॉइन करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ऑन करके कॉल पर क्लिक करें.
इसके बाद आपने जो कॉल मिस किया है वहां tap to join का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
अब ग्रुप कॉल में शामिल होने के लिए ज्वॉइन पर क्लिक करें और कॉल में ऐड हो जाएं.


ये भी पढ़ें


WhatsApp Tips: अगर आपने भी मिस कर दिया है WhatsApp पर ग्रुप कॉल तो ऐसे कर सकेंगे बीच में ज्वॉइन


Tips: लैपटॉप और डेस्कटॉप पर यूज करना चाहते हैं Google Meet तो ये है इसका प्रोसेस