WhatsApp की ये ट्रिक है कमाल की! बिना खोल पढ़ सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे
WhatsApp पर आप बिना किसी की चैट ओपन किए उसका मैसेज पढ़ सकते हैं, इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का भी सहारा नहीं लेना पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या है ये गजब की व्हाट्सऐप ट्रिक.
WhatsApp दुनियाभर में यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. ये इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि इसमें यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से फीचर्स लॉन्च और अपडेट किए जाए हैं. अक्सर आप व्हाट्सऐप की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में पढ़ते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आने वाली है. दरअसल अक्सर हम जानबूझकर किसी के व्हाट्सऐप मैसेज को ओपन नहीं करना चाहते, लेकिन जानना भी चाहते हैं कि क्या मैसेज आया है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बिना चैट बॉक्स खोले WhatsApp मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं ये ट्रिक.
बिना चैट बॉक्स खोले ऐसे पढ़ें WhatsApp मैसेज
WhatsApp मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले फोन की होम स्क्रीन पर जाएं और यहां मल्टिटास्किंग के ऑप्शन को लॉन्ग प्रेस करें.
अब आपको यहां कुछ नए ऑप्शंस दिखाई देंगे, इनमें से Widgets के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब यहां अलग-अलग ऐप्स के शॉर्टकट नजर आएंगे.
इनमें से आपको WhatsApp शॉर्टकट को सर्च करना है.
अब आप WhatsApp शॉर्टकट को ड्रैग करके अपने हिसाब से कहीं भी रख सकते हैं.
इतना करने के बाद आपको कोई भी नया मैसेज आने पर बिना ओपन हुए ही दिख जाएगा.
लेकिन अगर आप किसी मैसेज पर क्लिक करते हैं तो आप सीधे WhatsApp चैट में चले जाएंगे.
WhatsApp पर ऐसे हाइड करें प्रोफाइल पिक्चर
प्रोफाइल पिक्चर हाइड करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.
इसके बाद ऐप की Settings में जाएं.
अब Account में जाकर Privacy पर टैप कर दें.
इतना करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
WhatsApp पर डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone मतलब सभी को देखने की परमिशन होती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर उन्हीं लोगों को शो हो जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं तो Settings में जाकर Everyone की जगह My Contact पर टैप कर दें.
वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर कोई भी न देखे तो आपको इसमें 'No One' के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
इतना करते ही आपकी प्रोफाइल पिक्चर कोई भी नहीं देख सकेगा.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Trick: कोई भी नहीं देख पाएगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर बस करना होगा ये काम
Tips: WhatsApp चैट में अपने फेवरेट फोटो को ऐसे बनाएं वॉलपेपर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस