आज के समय में हैकर्स बड़ी आसानी से यूजर्स के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अनलॉक किए बिना उनका डेटा चोरी कर लेते हैं और यूजर्स को इस बात का पता भी नहीं चलता, जिसके चलते यूजर्स डेटा चोरी को लेकर हर वक्त परेशान रहते हैं. कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कि यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने का दावा करती हैं. इन्हीं में से एक एप्पल के आईफोन भी हैं.
Apple के गैजेट्स दुनियाभर में अपनी हाई लेवल सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. हैकर और डेटा चोरी करने वाले लोगों के लिए iphone को हैक कर पाना बहुत मुश्किल होता है, इसी वजह से लोग भी iphone पर अपना भरोसा जताते हैं. लेकिन कभी-कभी ये सिक्योरिटी फीचर्स यूजर्स के लिए ही मुश्किल खड़ी कर देते हैं.
एप्पल लाया नया फीचर
यूजर्स के साथ कई बार ऐसा होता है कि वो अपने iPhone का पासकोड बदल देते हैं और बाद में उनको डिवाइस को अनलॉक करने के लिए नया पासवर्ड याद नहीं रहता है, जिसके बाद iPhone को अनलॉक करने में काफी परेशानी आती है. यूजर्स को ये भी डर होता है कि कहीं उनके डिवाइस से उनका कीमती डेटा न डिलिट हो जाए. यूजर्स के इसी डर को दूर करने के लिए Apple पासकोड रीसेट नाम से एक नया फीचर लेकर आया है. जिसमें आप बिना डेटा खोए iPhone को अनलॉक कर सकेंगे.
क्या है पासकोड रीसेट फीचर?
यूजर्स को डिवाइस लॉक-अनलॉक जैसी परेशानियों से बचाने के लिए ये फीचर शुरू किया गया है. इस फीचर की मदद से iPhone को अनलॉक करने और पासकोड को रीसेट करने के लिए एक निश्चित समय तक पुराने पासवर्ड का यूज कर सकेंगे. Apple iOS 17 में दिए गए इस फीचर में पासकोड बदलते हैं, तो पासकोड रीसेट आपको 72 घंटे देता है, जिसके चलते पासकोड फिर से बदला जा सकता है.
कैसे बदला जाता है पासकोड
- iPhone के अनलॉक होने पर पांच बार जो भी पासकोड याद हो उसे दर्ज करें, जब तक कि 'iPhone अनुपलब्ध' ऑप्शन न दिखाई दे.
- इसके बाद पासकोड भूल गए? पर टैप करें, जो कि iPhone की स्क्रीन के निचले कोने में दिखाई देगा.
- इसके बाद पहले वाला पासकोड दर्ज करें और विकल्प पर टैप करें.
- फिर अपना पुराना वाला पासकोड वहां पर दर्ज करें.
- जैसे ही आप पुराना वाला पासकोड दर्ज करेंगे उसके बाद स्क्रीन पर आपको नया पासकोड सेट करना होगा.
- इस तरह आप अपना नया पासकोड डालकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:-
आपके iPhone में Apple iOS 18 काम करेगा या नहीं? डाउनलोड करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें