नई दिल्ली: गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपनी डेस्कटॉप वेबसाइट में एक नया फीचर एड किया है. इसके तहत यूजर्स वीडियो देखने के दौरान YouTube मिनी प्लेयर के, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जो आपको स्क्रीन के दाहिनी तरफ कोने पर एक छोटे से बॉक्स में दिखाई देगा उसे स्क्रॉल कर सकेंगे. इसमें व्यूवर्स को उसी बॉक्स में प्ले, पॉज़ और वीडियो को रिस्टॉर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा.


यूजर्स मिनी प्लेयर से ही वीडियो को मैक्सिमाइज भी कर सकेंगे. इसके अलावा YouTube ने प्ले लिस्ट को मैनेज करने के लिए भी एक फीचर एड किया है. जिसमें यूजर्स डाटा पब्लिश्ड, डाटा एडेड, और मोस्ट पॉपुलर कैटेगरी में से अपने पसंद का वीडियो चुन सकते हैं. यूजर्स डाइरेक्ट प्ले लिस्ट पेज से भी प्ले लिस्ट प्राइवेसी को मैनेज कर सकते हैं.


YouTube ने प्ले लिस्ट पेज पर एक शेयर बटन भी दिया है जो बिल्कुल शेयरिंग वीडियो ऑप्शन की तरह ही काम करता है. लेकिन इस शेयर बटन के जरिए यूजर पूरी प्ले लिस्ट को शेयर कर सकते हैं.


यूट्यूब एक ऐसा वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां आप एक साथ कई सारे ऑनलाइन वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हमारे पास खराब इंटरनेट होता है और हम वीडियो नहीं देख पाते. इसके लिए हम सोचते हैं कि काश हमारे पास इसका एमपी3 होता. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही टूल के बारे में बताने जा रहें हैं जिसकी मदद से आप कोई भी यूट्यूब के वीडियो को एमपी3 में बदल सकते हैं और उसे अपने फोन में सेव कर सकते हैं. ये टूल किसी भी वीडियो को एमपी3 में बदल देगा.


इस टूल का नाम है Youtube video to MP3 converter: Convert2MP3


Convert2MP3 एक ऑनलाइन वीडियो कनवर्टर है जिसकी मदद से आप यूट्यूब, डेलीमोशन, क्लिपफिश जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म के वीडियो को MP3, MP4, FLAC और दूसरे ऑडियो फॉर्मेट्स में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ यूट्यूब के उस वीडियो को लिंक कॉपी करना होगा और फिर उसे सॉफ्टेवयर में पेस्ट करना होगा. जिसके बाद आपको वीडियो एमपी3 ऑडियो में कनवर्ट होना शुरू हो जाएगा. इसके बाद आपको पास डाउनलोड पेज दिखेगा जहां से आप अपने ऑडियो फाइल को डाउनलोड कर उसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.


YouTubeMP3.is


इस टूल की मदद से आपको ठीक सबसे पहले यूआरएल को कॉपी करना होगा और फिर उसे वेबसाइट पर पेस्ट करना होगा. इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको वीडियो ऑडियो फॉर्मेट में कंवर्ट होना शुरू हो जाएगा.


व्हाट्सएप ने उठाया बड़ा कदम, इन पुराने वर्जन वाले फोन में नहीं मिलेगा सपोर्ट


रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दिया चैलेंज, यहां जानिए


पिता के साथ में थोड़ा वक्त बिता सकें इसलिए बेटी ने CM उद्धव ठाकरे को वेतन बढ़ाने के लिए लिखी चिट्ठी