Google AI: गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए आय दिन कुछ नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. वहीं अपने यूजर्स का काम आसान करने के लिए गूगल काफी तेजी से AI फीचर पर भी काम कर रहा है. ऐसे में यूट्यूब पर एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से यूट्यूब वीडियो (Youtube Creators) बनाने वालों को काफी मदद मिलने वाली है. इसे एक एआई फीचर कहा जा सकता है जो ChatGPT को कड़ी टक्कर देगा. ये नया AI Assistant फीचर यूट्यूब वीडियो बनाने वालों की मदद करेगा और उनको कई सेफ्टी भी प्रदान करेगा.
क्या है ये नया फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से यूट्यूब अकाउंट के हैक होने की खबरें सामने आ रही थीं. कई यूट्यूबर्स का कहना था कि उनका अकाउंट हैक हो सकता है. ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए एक नया फीचर खोज लिया गया है. अब AI असिस्टेंट की मदद से अपने यूट्यूब अकाउंट को सेफ किया जा सकता है. कई बार देखा गया है कि एक नाम के ही दो चैनल बन जाते हैं तो ओरिजनल अकाउंट के लिए कई बार खतरा बन जाते हैं. ऐसे में गूगल इस परेशानी के लिए काफी समय से काम कर रहा था.
लेकिन अब ऐसे में यूट्यूब की एक टीम रिकवरी के लिए वर्क रही है. यूट्यूब टीम ट्रबल शूटिंग AI टूल के यूज से यूट्यूबर्स के अकाउंट को रिकवर करने में मदद मिलेगी. इससे हैकिंग को काफी हद तक रोका जा सकता है. वहीं इस नए फीचर को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह यूजर फ्रेंडली रहे और इसे यूज करना भी काफी आसान हो. वहीं इस फीचर की मदद से अकाउंट को रिकवर करने में भी आसानी हो.
किसे मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि यह नया फीचर अभी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है. यह सिर्फ कुछ चुनिंदा यूट्यूबर्स के लिए लाया गया है. वहीं इसे अभी केवल अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया गया है. हालांकि जल्द ही इस फीचर के कई अलग-अलग भाषाओं में भी लॉन्च किए जाने की खबर है. गूगल की ओर से एआई पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में अगर फीचर देश में लाया जाता है तो इससे कई सारे यूट्यूबर्स को मदद मिल सकती है. वहीं इससे हैकिंग और साइबर फ्रॉड पर भी लगाम लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max का स्पेशल इवेंट, एक भी डायमंड खर्च किए बिना मिलेंगे 3 शानदार गेमिंग आइटम्स