YouTube AI Feature Ask for Music: यूटयूब पर आए दिन नये-नये फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं. अब इसी कड़ी में यूट्यूब पर एक और फीचर देखने को मिलेगा, जो कि एआई से जुड़ा है. दरअसल, गूगल यूटयूब पर इस वक्त एक ऐसे AI स्किल पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स धुन गुनगुनाकर या फिर केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ही गाना सर्च कर सकेंगे.


इस AI फीचर का नाम 'आस्क फॉर म्यूज़िक' है, जो कि जेनरेटिव AI चैटबॉट का यूज कर यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार गाना ढूंढ कर देगा. वैसे यूटयूब पर प्ले, सिंग या हम टू सर्च फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस फीचर में भी आप AI का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का गाना अलग-अलग तरीकों से सर्च कर सकते हैं. 


कैसे काम करेगा Ask for Music फीचर? 


जानकारी के मुताबिक, जैसे ही आप इस फीचर को एक्सेस करेंगे वैसे ही आपको स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट देकर या फिर धुन गुनगुनानी होगी. इसके बाद ही AI जनरेटेड रिजल्ट आपके सामने होगा. इसके अलावा एक और चीज सामने निकलकर आई है कि आस्क फॉर म्यूज़िक फीचर एक्सपेरिमेंटल है, जिसकी वजह से जो रिजल्ट ये देगा उसकी गुणवत्ता और सटीकता अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा इसमें एक सबमिट बटन के बारे में भी बताया गया है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android वर्जन 7.06.53 में  यूटयूब के AI फीचर से जुड़ी जानकारी टियरडाउन के दौरान देखी गई है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि आस्क फॉर म्यूजिक फीचर पर काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस AI फीचर को एक्सपेरिमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है. 


AI की मदद से ले सकेंगे जानकारी


रिपोर्ट्स के मुताबिक आस्क फॉर म्यूज़िक फीचर में यूजर्स को चैटबॉट की सुविधा मिलेगी. जिसकी मदद से प्रॉम्प्ट के साथ गानों, कलाकारों और एल्बमों के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा चैटबॉट गानों और एल्बमों के लिंक भी यूजर्स के साथ शेयर करेगा. अभी स्पष्ट तौर पर इस फीचर की कार्यक्षमता के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. अगर ये AI फीचर लाइव होता है तो ये यूटयूब की पहली पूर्ण AI सर्विस होगी.


यह भी पढ़ें:-


तगड़ा प्रोसेसर, दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरा, Vivo ने कम बजट में लॉन्च किया नया फोन