(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
YouTube Ambient Mode क्या है? क्या है इसका काम, जानें इसे एनेबल करने का तरीका
एंबिएंट मोड यूट्यूब पर चल रही वीडियो को बेहतर बनाने का काम करता है. यह वीडियो फ़ुटेज में दिख रहे रंगो को सॉफ्ट ग्रेडिएंट टेक्सचर के रूप में पूरे यूजर इंटरफ़ेस में फैला देता है.
YouTube Ambient Mode: यूट्यूब अपने वीडियो वाचिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स प्रोडाइड कराता है. ये फीचर्स ऐप और डेस्कटॉप दोनों के लिए होते हैं. इनमें से ही एक फीचर है एंबिएंट मोड (Ambient Mode). यूट्यूब का एंबिएंट मोड व्यूइंग एक्सपीरियंस को यूजर्स के लिए अधिक बेहतर बनाने का काम करता है. आज की इस खबर में हम आपको इस यूट्यूब एंबिएंट मोड के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि यह क्या है, कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? आइये जानते हैं.
क्या है यूट्यूब एंबिएंट मोड?
एंबिएंट मोड यूट्यूब पर चल रही वीडियो को बेहतर बनाने का काम करता है. जब इस फीचर चालू किया जाता है, तो यह वीडियो फ़ुटेज में दिख रहे रंगो को सॉफ्ट ग्रेडिएंट टेक्सचर के रूप में पूरे यूजर इंटरफ़ेस में फैला देता है. यह सुविधा एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप भी पर उपलब्ध है.
कैसे काम करता है यूट्यूब एंबिएंट मोड?
यूट्यूब के एंबिएंट मोड फीचर को मैन्युअली चालू किया जा सकता है. इसके एनेबल कर देने के बाद आपको बस यूट्यूब पर वीडियो को शुरू करना है. बाकी का काम ये फीचर खुद कर देता है. एंबिएंट मोड डायनामिक होता है, जिससे यह चल रहे वीडियो के कलर के अनुसार ऑटोमेटिकली कस्टमाइड हो जाता है. इससे यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि यह फीचर केवल डार्क मोड के साथ काम करता है.
यूट्यूब एंबिएंट मोड इनेबल का तरीका
यह फीचर केवल डार्क मोड के साथ काम करता है. ऐसे में, आपको सबसे पहले यूट्यूब डेस्कटॉप या ऐप पर डार्क मोड को इनेबल करना होगा. डार्क मोड एनेबल करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- डेस्कटॉप पर अवतार आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद Appearance में जाकर Dark Theme चुनें.
- एंड्रॉयड पर अवतार आइकन पर क्लिक करें. अब सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद जनरल में जाकर Avalibility पर क्लिक करें. अब डार्क थीम पर टैप करें.
- iOS पर अवतार आइकन पर क्लिक करें. सेटिंग्स में जाएं. जनरल पर क्लिक करें. Avalibility पर क्लिक कर डार्क थीम को चुनें.
- YouTube पर डार्क थीम को एनेबल करने के बाद, एंबिएंट मोड को इनेबल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले डेस्कटॉप पर यूट्यूब या स्मार्टफोन पर यूट्यूब ऐप खोलें.
- अब कोई भी वीडियो चलाना शुरू करें.
- इसके बाद यूट्यूब प्लेयर से 'गियर' आइकन पर टैप करें.
- फिर एंबिएंट मोड चुन लें, और इसे चालू या बंद करने के लिए उस पर टैप करें.
- इसके इनेबल होने के बाद, आपको वीडियो प्लेयर के चारों ओर एक टेक्स्चर शो होगा. अब एंबिएंट मोड एनेबल हो चुका है.
यह भी पढ़ें - WhatsApp 'मैसेज योरसेल्फ' फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट, जानें इस्तेमाल का तरीका