YouTube एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स वीडियो में दिखने वाले प्रोडेक्ट्स को उस प्लेटफ़ॉर्म सीधे खरीद पाएंगे. इस फीचर से यूजर्स यूट्यूब वीडियो में दिखाए गए प्रोडेक्ट्स को डिस्कवर और खरीद पाएंगे. फिलहाल इस फीचर का टेस्ट वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से अमेरिका में एंड्रॉइड, आईओएस और वेब पर सीमित संख्या में यूजर्स के साथ किया जा रहा है.


इस पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा कई कंटेट क्रिएटर्स हैं. वे अपने वीडियो में कुछ प्रोडेक्ट्स को जोड़ सकते हैं, जो कि शॉपिंग बैग आइकन के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.


फिलहाल चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ टेस्टिंग
गूगल के के स्वामित्व वाली कंपनी ने गूगल सपोर्ट पेज पर टेस्ट किए जा रहे नए फीचर के बारे में डिटेल शेयर की हैं. यूट्यूब का कहना है कि इस फीचर से व्यूवर्स को वीडियो में देखे जाने वाले प्रोडेक्ट्स की रिलेवंट इंफॉर्मेशन और ऑप्शन मिलेंगे. कंपनी के अनुसार वह इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ काम कर रही है.

शॉपिंग बैग आइकन पर क्लिक करके खरीद पाएगे प्रोडेक्ट्स
यूजर्स शॉपिंग बैग आइकन पर क्लिक करके फीचर प्रोडेक्ट्स की लिस्ट को देख पाएंगे. ये कुछ वीडियो के बॉटम लफ्ट कॉर्नर में दिखाई देगा. यहां से वे हर प्रोडेक्ट के पेज का पता लगा सकते हैं, जहां उन्हें ज्यादा जानकारी, संबंधित वीडियो और प्रोडेक्ट्स खरीदने के लिए ऑप्शन मिलेंगे.

अक्टूबर 2020 में सामने आई थी रिपोर्ट
अक्टूबर 2020 में ब्लूमबर्ग ने बताया कि था कि यूट्यूब ने क्रिएटर्स को वीडियो में दिखाए गए उत्पादों को टैग और ट्रैक करने के लिए यूट्यूब के सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के लिए कहा है. रिपोर्ट के अनुसार डेटा गूगल के शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स से जुड़ा होगा.


रिपोर्ट अनुसार, यूट्यूब के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि सीमित संख्या में वीडियो चैनलों के साथ फीचर का हो रहा है और दिखाए जाने वाले प्रोडेक्ट्स पर क्रिएटर्स का कंट्रोल होगा. यूट्यब का नई टेस्टिंग उसी आइडिया का विस्तार लगता है. यह भी संभव है कि यूट्यूब आने वाले समय में ज्यादा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर दे.


यह भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं GMAIL के सीक्रेट फीचर्स, जानिए कैसे करें इनका इस्तेमाल


WhatsApp पर कैसे भेजें GIF वीडियो? जानिए वॉट्सएप में GIF वीडियो बनाने आसान तरीका