नई दिल्ली: यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉच करने जा रहा है. इस नए फीचर का नाम "बेड टाइम रिमाइंडर" है. नाम से ही जाहिर होता है कि आप यूट्यूब पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं जिससे आप बहुत ज्यादा देर तक वीडियो ना देखते रहें. दरअसल, लोग यूट्यूब पर वीडियो देख घंटों घंटो अपना वक्त निकाल देते है. लॉकडाउन के दौरान तो खासतौर पर देखा गया है. इसी को देखते हुए यूट्यूब ने ये फीचर लॉच करने का फैसला लिया है.


"बेडटाइम रिमाइंडर" यूजर को याद दिलाएगा आप अपने तय समय से ज्यादा देर से वीडियो देख रहे हैं. आप अपनी मर्जी के हिसाब से रिमाइंडर लगा सकते हैं. इसके साथ ही आपको एक और विकल्प भी मिलता है. इसके अनुसार आपके तय समय के हिसाब से जब रिमाइंडर बजता है तो आप उसे स्किप भी कर सकते हैं. या फिर उसी वर्क एक्सेप्ट करके वीडियो बंद कर सकते हैं.


आपको बता दें, यूट्यूब अपना ये फीचर Android और iOS दोनों पर आज से लॉन्च कर रहा है. जो आने वाले कुछ ही दिनों में दुनिया भर में लोगों को उनके फोन पर मिल सकेगा. इस फीचर के जरिए यूजर 15, 30, 60, 90, 80 मिनट का ब्रेकसेट कर इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते है.


ये भी पढ़े.


25 मई से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवाओं के लिए गाइडलाइंस जारी, 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा


स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर ने उठाए सवाल तो भड़की अभिनेत्री ने लगा दी लताड़, बोलीं- तमीज से...