YouTube live lyrics feature: यूट्यूब ने यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए म्यूजिक ऐप में रीयल-टाइम लिरिक्स फीचर दिया है. ये अपडेट दोनों एंड्रॉइड और iOS के लिए जारी किया गया है. फिलहाल कुछ ही गानों के लाइव लिरिक्स आपको ऐप पर दिखेंगे लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसे सभी पर लागू करेगी. अगर आपको ये अपडेट नहीं मिला है तो एकबार ऐप को अपडेट कर लें. 9to5Mac से मिली जानकारी के अनुसार, इस अपडेट को एंड्रॉइड डिवाइस पर पाने के लिए आपको यूट्यूब म्यूजिक ऐप का 6.15 वर्जन या आईओएस का 6.16 वर्जन इनस्टॉल करना होगा.


अपडेट में क्या है अलग


जो लोग नियमित रूप से YouTube म्यूजिक ऐप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें पता है कि नाउ प्लेइंग सेक्शन में लिरिक्स टैब दिखता है जिसमें गाने के लिरिक्स लिखे रहते हैं. लेकिन अभी तक ये इंटरैक्टिव नहीं थे. अब लाइव लिरिक्स फीचर के आने के बाद लिरिक्स टैब को एक नए डिज़ाइन और बेहतर स्पेसिंग के साथ बड़े टेक्स्ट के साथ अपडेट किया गया है. नए फीचर के तहत गाने के हिसाब से लिरिक्स में एक वाइट लाइन आते रहती है जैसे-जैसे गाना चलता है. जो लाइन कवर हो जाती है वो फीका दिखने लगती है. आप चाहें तो किसी लाइन पर क्लिक कर गाने को वहां से आगे भी चला सकते हैं. 


पहले के मुकाबले कंपनी ने गानों के लिरिक्स के बीच स्पेस और फॉन्ट को बड़ा दिया है. इससे व्यूइंग एक्सपीरियंस पहले से अच्छा हो गया है.


WhatsApp में आया नया फीचर 


इधर, मेटा ने भी वॉट्सऐप में नया 'एचडी वीडियो शेयर फीचर' लाइव कर दिया है. इसकी मदद से आप प्लेटफॉर्म में एचडी वीडियो 720P में शेयर कर सकते हैं. अभी तक केवल 480P में वीडियो शेयर होती थी लेकिन अब बेहतर क्वॉलिटी की वीडियो शेयर हो पाएंगी. नया अपडेट ऑप्शनल है. यानि अगर आप चाहे तो हाई क्वॉलिटी में वीडियो भेज सकते हैं, वरना आप पहले की तरह स्टैंड्रड क्वॉलिटी में भी वीडियो शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


X(ट्विटर) पर लोगों की सेल्फी चुराकर AI बॉट्स के जरिए खेला जा रहा ये खेल, आप न करें ये गलती