आजकल म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का दौर है और अब लोग अपने मोबाइल में गाने रखने की बजाय ऑनलाइन गाने सुनना पसंद करते हैं. स्पॉटिफाई, यूट्यूब म्यूजिक और ऐपल म्यूजिक समेत आजकल कई स्ट्रीमिंग सर्विस मौजूद हैं, जिनमें से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. अगर आपको अपने लिए इनमें से बेस्ट प्लेटफॉर्म चुनने में दिक्कत आ रही है तो हम तीनों का कंपेरिजन लेकर आए हैं. इसकी मदद से आप बेहतर विकल्प का अंदाजा लगा सकते हैं.
यूट्यूब म्यूजिक
यह यूट्यूब का हिस्सा है और यहां आपको दुनियाभर के गानों का खजाना मिल जाएगा. यूट्यूब म्यूजिक पर आप फ्री में गाने सुन सकते हैं, लेकिन बैकग्राउंड प्ले और हाई क्वालिटी में डाउनलोड के लिए प्रीमियम मेंबरशिप की जरूरत होती है. कंपनी के पास इंडिविजुअल यूजर, फैमिली और स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग प्लान है. इंडिविजुअल प्लान की कीमत 119 रुपये प्रति महीने, स्टूडेंट प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति महीने और फैमिली प्लान की कीमत 179 रुपये है. इसमें एक साथ 5 मेंबर लॉग-इन कर सकते हैं. यूट्यूब म्यूजिक 256Kbps की साउंड क्वालिटी ऑफर करती है.
ऐपल म्यूजिक
ऐपल म्यूजिक पर गानों के साथ-साथ एक्सक्लूसिव लाइव, कॉन्सर्ट और ऑरिजनल शोज आदि का भी मजा उठाया जा सकता है. यूट्यूब की तरह इसका कोई फ्री प्लान नहीं है. हालांकि, नए सब्सक्राइबर को एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. ऐपल म्यूजिक भी 256Kbps की साउंड क्वालिटी ऑफर करती है. कंपनी का इंडिविजुअल यूजर प्लान 119 रुपये महीने का है. वहीं स्टूडेंट प्लान के लिए हर महीने 59 और फैमिली प्लान के लिए 179 रुपये चुकाने होंगे. इसमें हर फैमिली मेंबर के लिए पर्सनल म्यूजिक लाइब्रेरी बनाने का ऑप्शन भी मिलता है.
स्पॉटिफाई
साउंड क्वालिटी के मामले में स्पॉटिफाई सबसे आगे है और यह 320Kbps साउंड क्वालिटी ऑफर करती है. कंपनी का सबसे छोटा प्लान 29 रुपये प्रति सप्ताह का है. इसमें एक डिवाइस पर प्रीमियम अकाउंट का मजा लिया जा सकता है. हालांकि, इसमें बेसिक ऑडियो क्वालिटी मिलती है. कंपनी के 119 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 1 प्रीमियम अकाउंट यूज किया जा सकता है, वहीं 179 वाले प्लान में 6 डिवाइसेस पर प्रीमियम अकाउंट यूज किया सकता है. इन दोनों प्लान में नए यूजर्स को एक महीने का प्लान फ्री दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-