नई दिल्ली: यूट्यूब ने भारतीय यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है जो यूपीआई पेमेंट है. नए फीचर की मदद से अब यूट्यूब यूजर्स सुपरचैट, मूवी रेंटल और दूसरे ट्रॉन्जैक्शन आसानी से कर सकते हैं. इससे पहले लोगों के पास ये ऑप्शन था कि वो क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते थे लेकिन अब अपने बैंक अकाउंट की मदद से वो यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स अब यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्रिप्सन का पेमेंट भी इसी फीचर से कर सकते हैं.


यूट्यूब ने एलान किया है कि सभी यूपीआई एप्स अब नए यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे एक महीने, 3 महीने के प्रीपेड सब्सक्रिप्शन पर लिया जा सकता है. हालांकि यूट्यूब ने इस नए फीचर को उन यूजर्स के लिए दिया है जो यूट्यूब प्रीमियम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जो यूट्यूब ओरिजिनल्स देखना चाहते हैं उन्हें इसका सब्सक्रिप्श लेना होगा. यूट्यूब ने हाल ही में अपने कई ओरिजिनल शो मुफ्त में यूजर्स के लिए दे दिए हैं. इससे पहले ये सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए थे.


वहीं यूट्यूब अब ठीक टिकटॉक एप की तरह की शॉर्ट्स पर काम कर रहा है जहां यूजर्स छोटे वीडियो बनाकर अपलोड कर पाएंगे. गूगल के पास काफी ज्यादा तादाद में लाइसेंस म्यूजिक है जिसे क्रिएटर्स अपने कंटेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.