(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Youtube फीचर्स की मदद से रख सकेंगे बच्चों पर नजर, जानें यह कैसे करता है काम
Parental Control: माता-पिता के लिए बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज़ पर नज़र रखना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में हम कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बच्चों पर नजर रख पाएंगे.
Youtube Parental Control Features : हाल में ही बिहार से आई एक खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है, जहां मुजफ्फरपुर जिले में 7 साल से लेकर 12 साल के बच्चें यूट्यूब से बम बनाना सीख रहे थे. इसी दौरान बम में धमाका हो जाता है और वो सब इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं.
बच्चों पर कैसे रखें नज़र
बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई इस घटना ने पूरे देश के माता-पिता को सबसे ज्यादा परेशान किया हैं, क्योंकि अब उनको भी इस बात का डर है कि कहीं उनके बच्चे भी फोन का कुछ गलत इस्तेमाल तो नहीं करते हैं. अगर करते हैं तो उनपर रोक कैसे लगाई जा सकती है.
पैरेंट्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों एक ऑनलाइन एक्टिविटीज़ पर नजर रख सकते हैं कि वो यूट्यूब पर कौन-सी वीडियो देख रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.
YouTube पैरेंटल कंट्रोल फीचर
मुजफ्फरपुर जैसी घटना को रोकने के लिए YouTube में पहले से ही पैरेंटल कंट्रोल फीचर दिया हुआ है. इस फीचर की मदद से पैरेंट्स इस बात का पता लगा सकते हैं कि उनके बच्चे यू-ट्यूब पर क्या देखते हैं. इस फीचर की मदद से पैरेंट्स ये सेट कर सकते हैं कि उनका बच्चा यू-ट्यूब वीडियो कितनी देर तक देख सकता है.
Video Search Filter
इस फीचर में पैरेंट्स कुछ खास शब्दों या सब्जेक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे बच्चे कोई गलत वीडियो न देख सके. इसके अलावा आप ये भी सेट कर सकते हैं कि बच्चे किस उम्र के वीडियो देखें. इससे बच्चों को एडल्ट कंटेंट देखने से रोका जा सकता है.
YouTube Kids
YouTube Kids यूटयूब का ही एक वर्जन है लेकिन इसमें सिर्फ बच्चों के लायक वीडियो ही दिखाई देंगे. इसे खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाया गया है.
YouTube पर कैसे करें पैरेंटल कंट्रोल सेट-
- पैरेंट्स YouTube अकाउंट में जाकर पैरेंटल कंट्रोल सेट कर सकते हैं.
- इसके अलावा अगर बच्चे का Google अकॉउंट बना हुआ है, तो Family Link ऐप का यूज करके पैरेंटल कंट्रोल को सेट किया जा सकता है.
- पैरेंट्स YouTube Kids में भी पैरेंटल कंट्रोल सैटिंग सेट कर सकते हैं.
- वहीं ध्यान रहे कि समय-समय पर पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स की जांच करते रहें.
यह भी पढ़ें:
अब केवल लिखकर नहीं, बोलकर भी पूछ सकते हैं कोई भी सवाल, Google Lens में आया धांसू फीचर