YouTube Games: अब यूट्यूब पर गेम खेल पाएंगे गेमर्स, GTA समेत 75 Games को किया गया लिस्ट
YouTube: यूट्यूब पर एक नए फीचर की शुरुआत हुई है, जिसके तहत गेमर्स यूट्यूब पर ही जीटीए समेत 75 से ज्यादा गेम्स खेल पाएंगे. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.
YouTube Playables: यूट्यूब पर आप अभी तक वीडियो देखते हुए और गाने सुनते हुए आए होंगे, लेकिन अब आप यूट्यूब पर गेम्स भी खेल पाएंगे. यूट्यूब ने अपने यूज़र्स के लिए इस नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यूट्यूब के इस नए फीचर का नाम Playables है. यूट्यूब ने अपने इस नए प्लेयबल्स फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है.
यूट्यूब का गेमिंग फीचर
इस नए फीचर के जरिए गेमर्स अब यूट्यूब ऐप में ही गेमिंग एक्सपीरियंस भी ले पाएंगे. दरअसल यूट्यूब पर आए इस नए फीचर प्लेयेबल्स के जरिए गेमर्स यूट्यूब में वीडियो देखने और गाने सुनने के साथ-साथ बहुत सारे गेम्स भी खेल पाएंगे, और उसके लिए उन्हें किसी भी अन्य गेमिंग ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं होगी.
फिलहाल, यूट्यूब ने अपने इस नए प्लेटफॉर्म प्लेयबल्स पर 75 से भी ज्यादा गेम्स को उपलब्ध कराया है. इन गेम्स को लोगों की अलग-अलग पसंद के अनुसार कई अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इन गेम्स की लिस्ट में ट्रिविया क्रैक और एंग्री बर्ड्स शोडाउन जैसे कई गेम्स का नाम शामिल है.
प्लेयेबल्स का इस्तेमाल कैसे करें?
यूट्यूब ने इस नए फीचर के लिए प्लेयबल्स के लिए एक नया डेस्टिनेशन पेज भी बनाया है. यूज़र्स पॉडकास्ट हब के जरिए एक्सप्लोर मेन्यू में जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पेज पर आने के बाद गेमर्स को बहुत सारे गेम्स को खेलने का मौका मिलेगा. आप किसी भी गेम पर क्लिक करेंगे तो गेम अपने आप शुरू हो जाएगा और आप आसानी से गेम खेल पाएंगे.
हर गेम के इंटरफेस में ऊपर ऑडियो को म्यूट करने, अनम्यूट करने, सेव करने समेत कई अन्य ऑप्शन भी मिलते हैं. यूट्यूब के आम यूज़र्स के लिए गेमिंग का ऑडियो डिफॉल्ट रूप से काम करेगा, जबकि प्रीमियम यूज़र्स के लिए गेम का ऑडियो म्यूट करने पर भी वीडियो बैकग्राउंड में चलता रहेगा.
किन देशों में उपलब्ध?
Youtube Playables को अभी तक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए शुरू किया गया है. यूट्यूब अगले कुछ महीनों में अपने इस फीचर को अन्य यूज़र्स और दुनिया के अन्य देशों के लिए भी रोलआउट कर सकता है.