Youtube Premium Free Subscription: यूट्यूब देखते समय बहुत Ads आते हैं, जिससे वीडियो देखने का मज़ा किरकिरा हो जाता है. अगर आपको YouTube पर वीडियो देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी आपको फ्री सब्सक्रिप्शन पाने का मौका दे रही है. बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पाने के लिए 169 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. हालांकि बिना पैसे दिए भी आप YouTube फ्री सब्सक्रिप्शन का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के रेफरल प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा. लोग हर महीने 169 रुपये देकर यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते है. इसका मतलब सब्सक्रिप्शन के लिए साल भर में 2,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है. यहां हम आपको ऐसा बेहतरीन तरीका बता रहे है, जिसकी मदद से आप इन पैसों को बचा सकते हैं और फ्री में सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.


Referral Program ऐसे करता है काम


YouTube का Premium सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको रेफरल प्रोग्राम में हिस्सा लेना पड़ेगा. इस प्रोग्राम के तहत आपको अपने दोस्तों और परिजनों को अपने रेफरल कोड से लॉगइन कराना पड़ेगा. 12 महीने का फ्री YouTube Premium सब्सक्रिप्शन पाने के लिए 12 लोगों को आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा. जब एक नया यूजर आपके रेफरल कोड से साइनअप करेगा, तो आपको एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. यहां यह स्पष्ट कर दें कि आइफोन यूजर्स के लिए अभी कोई YouTube रेफरल कोड प्रोग्राम शुरू नहीं किया गया है. यह भी बता दें कि कंपनी का ये रेफरल प्रोग्राम मई 2023 तक लाइव रहेगा


इस तरह पाएं 12 महीने का Free Subscription



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपने YouTube एंड्रॉयड ऐप को खोलें.

  • एप खोलने के बाद ऐप के ऊपरी दाएं कोने पर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें. 

  • फिर Your Premium benefits ऑप्शन पर टैप करें.

  • टैप करने के बाद आपको एक URL के साथ Get up to 12 bonus months का ऑप्शन नज़र आएगा.

  • इस लिंक को आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर अपना बोनस पा सकते हैं.


Tecno Camon 19: शानदार ऑफर्स के साथ Tecno का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च